Chhichhore Movie: फिल्म का नया गाना ‘खैरियत’ रिलीज, सुशांत सिंह राजपूत-श्रद्धा कपूर की दिखी क्यूट लव स्टोरी

फिल्म 'छिछोरे(Chhichhore Movie)' का 'खैरियत (Khairiyat Song)' गाना रिलीज हो चुका है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Movies) और श्रद्धा कपूर की क्यूट लव स्टोरी नजर आ रही है। इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर (फोटो: यूट्यूब)

नितेश तिवारी जल्द ही फिल्म ‘छिछोरे (Chhichhore Movie)’ लेकर आ रहे हैं। इसमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की जोड़ी नजर आएगी। इसमें दो जेनरेशन की कहानी देखने मिलेगी और ये फिल्म 7 दोस्तों की की लाइफ के ऊपर होगी। इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया और इसके दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं। अब इसके मेकर्स ने फिल्म का तीसरा गाना ‘खैरियत (Khairiyat Song)’ रिलीज कर दिया है।

फिल्म ‘छिछोरे (Chhichhore Release Date)’ इस नए गाने में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Movies) और श्रद्धा कपूर की क्यूट लव स्टोरी नजर आ रही है। इन दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। इसे अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है वहीं, इसके बोल लिखे हैं गीतकार अमित भट्टाचार्या ने। इस गाने को अपनी म्यूजिक से प्रीतम ने सजाया है। गाने में इन दोनों की कॉलेज की प्यारी यादें और लव स्टोरी बखूबी को पिक्चाराइज किया गया है।

देखिए फिल्म ‘छिछोरे’ का ये गाना…

इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के अलावा, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर. ताहिर राज भासीन, तुषार पांडे और नलनीश नील नजर आएंगे। पहले ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन साहो की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। अब ये फिल्म 6 सितंबर 2019 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। नितेश तिवारी ने बताया कि फिल्म के लिए सभी एक्टर्स को अलग-अलग तरह के स्पोर्ट्स की कड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी।

नितेश तिवारी का ऐसा था छिछोरे गैंग, डायरेक्टर ने इस तस्वीर के साथ याद की अपनी कॉलेज लाइफ

सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे के ब्रेकअप की ये थी वजह…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।