बॉलीवुड के कैलेंडर यानि सतीश कौशिक की फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होती’ 17 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को राजेश ए बब्बर ने डायरेक्टर किया है। द सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियो ने फिल्म को प्रिजेंट किया है। यह सतीश कौशिक की पहली हरियाणवी फिल्म है। इससे पहले फिल्म 8 मार्च को रिलीज होनी थी लेकिन किसी वजह से फिल्म की रिलीज को टाला गया।
आपको बता दें कि फिल्म के लिए सतीश कौशिक ने अधिकतर समय हरियाणा में ही बिताया था। वे हरियाणा और वहां लड़कियों के साथ होने वाली परेशानियों से परिचित हैं। हरियाणा में आज भी लड़कियों की आवाज़ को उठने नहीं दिया जाता है। हर मौके पर उनको दबाने की कोशिश की जाती है। सतीश कौशिक का कहना है कि इस फिल्म को बनाने के पीछे बहुत से मकसद हैं। इस फिल्म से शायद किसी तरह का सन्देश जाए और लोग इससे प्रभावित हो।
फिल्म को लेकर जी स्टूडियो के सीईओ शारिक पटेल ने कहा
हम अपनी पहली हरियाणवी फिल्म के लिए सतीश कौशिक से हाथ मिला कर खुश हैं। यह एक दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो हमारे समाज में लैंगिक समानता के महत्व को स्थापित करती है। इस फिल्म के साथ जी स्टूडियोज समाज के लिए जरूरी कहानियों को पेश करने की प्रतिबद्धता को जारी रखना चाहता है।
यहां देखिए जी स्टूडियो का ट्वीट
Presenting a poignant tale of ‘girl power’… #ChhoriyanChhoronSeKamNaiHoti
Releasing on 17th May.@ZeeStudios_ @satishkaushik2 @ccsknhfilm @RajeshABabbar1 #RashmiSomvanshi @aniruddh_dave pic.twitter.com/4rI8P4boa1
— Zee Studios (@ZeeStudios_) April 22, 2019
निर्देशक राजेश अमरलाल बब्बर ने कहा
यह बहुत गर्व की बात है कि मेरी फिल्म का पोस्टर आउट हो गया है। फिल्म महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। सिफ हरियाणा में ही नहीं बल्कि दुनिया के बाकी हिस्सों में यह संदेश फैलाने के लिए एक साहसिक कदम उठाती है। फिल्म संदेश देती है कि जीवन में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में किसी लड़के से कम नहीं है।
एक्टर सतीश कौशिक ने कहा
फिल्म में जयदेव चौधरी के किरदार को निभाना कठिन था, क्योंकि यह एक ग्रे पार्ट था, लेकिन मुझे किरदार की एक्टिविटी पसंद थी और एक ठेठ, रूढ़िवादी पिता जो परिवार में एक बेटा की चाहत रखता है, की भूमिका निभाना बहुत अच्छा अनुभव रहा। हालांकि, यह एक ऐसा किरदार है जिससे शुरू में आप नफरत करेंगे, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वही किरदार प्यारा पिता बन जाता है।
हरियाणा में कन्या भ्रूण हत्या और भेदभाव पर आधारित फिल्म
फिल्म की पहती रिलीज डेट की घोषणा करते वक्त सतीश कौशिक का कहना था कि हरियाणा में सख्त कानून लागू होने के बावजूद आज भी कन्या भ्रूण का गर्भपात किया जा रहा है और जिस घर में लड़की होती है, उस घर में लड़की के साथ भेदभाव किया जाता है। हालांकि आज के दौर में हरियाणा की छवि बदल रही है, लेकिन कुछ लोग अब भी इस रूढ़िवादी सोच का शिकार हैं।
फिल्म में ये है स्टारकास्ट
वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर निशांत कौशिक ने कहा कि ‘तनु वेड्स मनु’, ‘दंगल’ और ‘सुल्तान’ के बाद हरियाणवी भाषा भी अन्य भारतीय भाषा की तरह आगे बढ़ रही है। हमें खुशी है कि पहली बड़ी हरियाणवी फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म में सतीश कौशिक, एक्टर रश्मि सोमवंधी और अनरूद्ध दुबे मुख्य भूमिका में है। फिल्म को राजेश अमरलाल बब्बर ने डायरेक्ट किया है जबकि निशांत कौशिक और शशि कौशिक ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।