‘हिचकी’ के आगे ‘बाहुबली-2’ फेल, चीन में आमिर खान को टक्कर दे रही हैं रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी के 'हिचकी' ने चीन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 102.9 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसके साथ ही 'हिचकी' भारत की दूसरी फिल्म है जिसने इतनी कमाई की है।

  |     |     |     |   Updated 
‘हिचकी’ के आगे ‘बाहुबली-2’ फेल, चीन में आमिर खान को टक्कर दे रही हैं रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी के ‘हिचकी’ (Rani Mukerji’s Hichki) ने सात समंदर पार चीन में धमाल मचा दिया है। चीन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 102.9 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसके साथ ही ‘हिचकी’ भारत की दूसरी फिल्म है जिसनें इतनी कमाई की है। अभी फिल्म सिनेमा घरों में छाई है। इतना ही नहीं इस फिल्म ने प्रभास के ‘बाहुबली2- द कंक्लूजन’, आमिर खान के ‘दंगल’ और ‘पीके’, सलमान खान के ‘बजरंगी भाईजान’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 173 की कमाई कर के एक नंबर है तो वहीं हिचकी दूसरे नंबर पर है। हिचकी ने दो सप्ताह में चीन में इतनी कमाई की है। वैसे रानी मुखर्जी के इस फिल्म ने भारत में 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार नहीं किया था।

यशराज फिल्म की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रानी मुखर्जी के ‘हिचकी’ का जलवा कायम है। अभी रानी के ‘हिचकी’ से और कमाई की संभावना जताई जा रही है। यहां पर देखने को मिल रहा है कि जो फिल्म भारतीय पर्दे पर कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, दूसरे मुल्क में हिंदी सिनेमा के सुपरहिट फिल्मों को पछाड़ रही है। ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो ‘हिचकी’ ने 25 अक्टूबर तक 13.94 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। इस हिसाब से भारतीय रुपए के अनुसार 102.09 रुपए करोड़ बनते हैं। इसकी जानकारी मिलने पर रानी ने कहा है कि अच्छी फिल्में हमेशा दिल और दिमाग को जोड़ती हैं। चीन में इस फिल्म ने ये कर दिखाया। निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और निर्माता मनीष शर्मा को बधाई। चीन का दिल जीतने में हम कामयाब रहे।

आमिर के साथ टक्कर
हालांकि इस फिल्म के आगे प्रभास के ‘बाहुबली2- द कंक्लूजन’, आमिर खान के दंगल और पीके, सलमान खान के बजरंगी भाईजान का फेल होना थोड़ा आश्चर्यजनक है। लेकिन ये बात तो सही है दर्शक अपनी पसंद से अच्छी फिल्में चुन लेते हैं। इसकी जानकारी मिलने पर निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने भी खुशी जाहिर की है। वाकई में ये फिल्म के टीम के लिए बड़ा संदेश है। इसे बड़ी कामयाबी कही जा सकती है। अभी देखना है कि फिल्म और कितना कमाई कर पाती है। अगर ज्यादा चली तो फिर आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं। अब तक सीक्रेट सुपरस्टार- 173.82 करोड़, हिंदी मीडियम- 102.18 करोड़, ‘हिचकी’ 102.9 करोड़, दंगल- 80.02 करोड़, बजरंगी भाईजान- 55.22 करोड़ और पीके ने 36.30 करोड़ रुपए की कमाई की है।

देखें वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रवि गुप्ता

पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.

ravi.gupta@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply