रानी मुखर्जी के ‘हिचकी’ (Rani Mukerji’s Hichki) ने सात समंदर पार चीन में धमाल मचा दिया है। चीन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 102.9 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसके साथ ही ‘हिचकी’ भारत की दूसरी फिल्म है जिसनें इतनी कमाई की है। अभी फिल्म सिनेमा घरों में छाई है। इतना ही नहीं इस फिल्म ने प्रभास के ‘बाहुबली2- द कंक्लूजन’, आमिर खान के ‘दंगल’ और ‘पीके’, सलमान खान के ‘बजरंगी भाईजान’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 173 की कमाई कर के एक नंबर है तो वहीं हिचकी दूसरे नंबर पर है। हिचकी ने दो सप्ताह में चीन में इतनी कमाई की है। वैसे रानी मुखर्जी के इस फिल्म ने भारत में 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार नहीं किया था।
यशराज फिल्म की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रानी मुखर्जी के ‘हिचकी’ का जलवा कायम है। अभी रानी के ‘हिचकी’ से और कमाई की संभावना जताई जा रही है। यहां पर देखने को मिल रहा है कि जो फिल्म भारतीय पर्दे पर कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, दूसरे मुल्क में हिंदी सिनेमा के सुपरहिट फिल्मों को पछाड़ रही है। ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो ‘हिचकी’ ने 25 अक्टूबर तक 13.94 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। इस हिसाब से भारतीय रुपए के अनुसार 102.09 रुपए करोड़ बनते हैं। इसकी जानकारी मिलने पर रानी ने कहा है कि अच्छी फिल्में हमेशा दिल और दिमाग को जोड़ती हैं। चीन में इस फिल्म ने ये कर दिखाया। निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और निर्माता मनीष शर्मा को बधाई। चीन का दिल जीतने में हम कामयाब रहे।
#Hichki hits a century in China! #RaniMukerji | @sidpmalhotra | @HichkiTheFilm Read on: https://t.co/agwAn1TLi1 pic.twitter.com/I8jlroktaZ
— Yash Raj Films (@yrf) October 26, 2018
आमिर के साथ टक्कर
हालांकि इस फिल्म के आगे प्रभास के ‘बाहुबली2- द कंक्लूजन’, आमिर खान के दंगल और पीके, सलमान खान के बजरंगी भाईजान का फेल होना थोड़ा आश्चर्यजनक है। लेकिन ये बात तो सही है दर्शक अपनी पसंद से अच्छी फिल्में चुन लेते हैं। इसकी जानकारी मिलने पर निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने भी खुशी जाहिर की है। वाकई में ये फिल्म के टीम के लिए बड़ा संदेश है। इसे बड़ी कामयाबी कही जा सकती है। अभी देखना है कि फिल्म और कितना कमाई कर पाती है। अगर ज्यादा चली तो फिर आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं। अब तक सीक्रेट सुपरस्टार- 173.82 करोड़, हिंदी मीडियम- 102.18 करोड़, ‘हिचकी’ 102.9 करोड़, दंगल- 80.02 करोड़, बजरंगी भाईजान- 55.22 करोड़ और पीके ने 36.30 करोड़ रुपए की कमाई की है।
— siddharth malhotra (@sidpmalhotra) October 26, 2018
देखें वीडियो…