स्टिंग ऑपरेशन में बेदाग निकले विद्या बालन, अरशद वारसी, रजा मुराद और सौम्या टंडन, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

वेबसाइट 'कोबरापोस्ट' के स्टिंग ऑपरेशन 'कराओके' ने 36 सितारों को बेनकाब किया है। यह सितारे पैसे लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से किसी भी राजनीतिक पार्टी के प्रचार के लिए तैयार थे। विद्या बालन, अरशद वारसी, रजा मुराद और सौम्या टंडन ने यह पेशकश ठुकरा दी थी।

विद्या बालन, अरशद वारसी, रजा मुराद और सौम्या टंडन ने पैसे लेकर प्रचार करने का ऑफर ठुकरा दिया था। (फोटो- ट्विटर)

वेबसाइट ‘कोबरापोस्ट’ ने मंगलवार को कुछ बॉलीवुड सितारों की नींद उड़ा दी। दरअसल पिछले काफी महीनों से ‘कोबरापोस्ट’ ‘ऑपरेशन कराओके’ को अंजाम दे रहा था। इस ऑपरेशन के तहत उन्होंने पीआर एजेंसी के अफसर बन 40 से ज्यादा बॉलीवुड सितारों से मुलाकात की। उन्होंने स्टार्स को उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से राजनीतिक पार्टियों के प्रचार के लिए मोटी रकम की पेशकश की। 35 से ज्यादा सितारे ऐसे थे जो पैसों के लिए किसी भी पार्टी का प्रचार करने के लिए तैयार थे, वहीं विद्या बालन, अरशद वारसी, रजा मुराद और सौम्या टंडन ने उनका ऑफर ठुकरा दिया। इन चार सितारों के इस स्टैंड को लेकर सोशल मीडिया पर इनकी जमकर तारीफ हो रही है। ट्विटर यूजर्स सितारों को टैग करते हुए उनके सम्मान में ट्वीट कर रहे हैं।

अनूप शेट्टी अपने ट्विटर हैंडल से अरशद वारसी को टैग करते हुए लिखते हैं, ‘इसी बात पर ऑफिस से छुट्टी लेकर टोटल धमाल फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख लूंगा सर। सभी से निवेदन करता हूं कि वो भी ऐसा ही करें।’ बनारसी बाबू नाम से एक यूजर चारों एक्टर्स को टैग करते हुए लिखते हैं, ‘आप जैसे अभिनेताओं और नागरिकों की देश को जरूरत है। आप सभी को सलाम।’ खालिद समीर विद्या बालन के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘लोकतंत्र का कॉन्ट्रैक्ट रिजेक्ट करने के लिए आपका बहुत स्वागत मैम। जो आपने किया उसके लिए आपका बहुत सम्मान। आपने साबित कर दिया कि पैसा ही सब कुछ नहीं है।’

बताते चलें कि कोबरापोस्ट के इस स्टिंग ऑपरेशन से देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के सेलिब्रिटीज़ सन्न हैं। ‘ऑपरेशन कराओके’ में अभिनेता सोनू सूद, जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर, महिमा चौधरी, श्रेयस तड़पड़े, सनी लियोनी, विवेक ओबेरॉय, कैलाश खेर, अमीषा पटेल, राजू श्रीवास्तव, कृष्णा अभिषेक, राजपाल यादव, मीका सिंह, टिस्का चोपड़ा, राखी सावंत, मिनीषा लांबा, रोहित रॉय समेत दर्जनों स्टार्स मोटी रकम लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से किसी भी पार्टी के प्रचार के लिए तैयार दिखे। इनमें से ज्यादातर सितारे बीजेपी के लिए प्रचार करने को तैयार दिखे। कई सितारे मोदी सरकार द्वारा अहसान करने के बदले बीजेपी के लिए प्रचार करने की बात कह रहे थे। सनी लियोनी ने स्टिंग ऑपरेशन में भारत सरकार द्वारा पति (डेनियल वेबर) को ओवरसीज सिटिजनशिप बनाने का जिक्र किया था।

नीचे देखिए विद्या बालन, अरशद वारसी, रजा मुराद और सौम्या टंडन की तारीफ से जुड़े ट्वीट्स…

देखें यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।