Raju Shrivastav B’day: कुछ ऐसा है कानपुर के ‘गजोधर भैया’ का कॉमेडी से राजनीति तक का सफर

कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' से पहचान पाने वाले राजू रियलिटी शो बिग बॉस के तीसरे सीजन में भी नजर आ चुके हैं।

  |     |     |     |   Published 
Raju Shrivastav B’day: कुछ ऐसा है कानपुर के ‘गजोधर भैया’ का कॉमेडी से राजनीति तक का सफर
25 दिसंबर, 1963 को UP के कानपुर में राजू श्रीवास्तव का जन्म हुआ था।

कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) आज अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। फैंस के बीच ‘गजोधर भैया’ के किरदार से मशहूर हुए राजू आज देश में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में वह आए दिन स्टेज शो करते रहते हैं। राजू ने साल 1988 में आई ‘तेजाब’ और 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में छोटे-छोटे रोल अदा किए थे। राजू ‘बाम्बे टू गोवा’, ‘किस-किस को प्यार करूं’, ‘फिरंगी’ और ‘सन ऑफ मंजीत सिंह’ जैसी फिल्मों में भी अपनी दमदार एक्टिंग स्किल्स का परिचय दे चुके हैं।

राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) का जन्म 25 दिसंबर, 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव उर्फ बलई काका शहर के जाने-माने कवि थे। राजू बचपन से ही कॉमेडी की दुनिया में नाम कमाना चाहते थे। राजू स्कूल में क्लास टीचर की नकल कर बच्चों को हंसाते थे। अपनी मंजिल तलाशते हुए साल 1986 में राजू मुंबई आ गए। फिल्मों में छोटे-मोटे रोल अदा करने वाले राजू को असली पहचान छोटे पर्दे के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन से मिली।

राजू को ‘गजोधर भैया’ के किरदार में काफी पसंद किया गया

इस शो में राजू को ‘गजोधर भैया’ के किरदार में खूब पसंद किया गया था। हालांकि राजू यह शो तो नहीं जीत पाए लेकिन इसके बाद उन्होंने सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया था। ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘गैंग्स ऑफ हंसीपुर’, ‘लॉफ इंडिया लॉफ’ जैसे कई कॉमेडी शो में राजू दिखाई देने लगे। उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस-3’ और ‘नच बलिए-6’ में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उनकी पर्सनल लाइफ से लोग वाकिफ हुए और उनकी मेहनत को काफी सराहा गया।

‘मुझे पाकिस्तानी पैसों की जरूरत नहीं’

राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) कई बार अपने विवादित बयानों की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं। कुछ साल पहले राजू ने पाकिस्तान को लेकर एक बयान देते हुए कहा था, ‘मैं पाकिस्तान में कभी भी परफॉर्म नहीं कर पाऊंगा। मैं ऐसे देश में जा कर कॉमेडी शो नहीं कर सकता। दरअसल मुझसे ऐसी जगह पर कॉमेडी हो ही नहीं पाएगी। मुझे पाकिस्तानी पैसों की जरूरत नहीं है।’ उस समय राजू का यह बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था।

राजू श्रीवास्तव और राजनीति

राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) को साल 2014 में राजनीति का चस्का लगा और वह कानपुर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर गए। मगर चुनाव से कुछ वक्त पहले 11 मार्च, 2014 को उन्होंने सपा का टिकट लौटा दिया। हालांकि इसके पीछे की वजह उन्होंने कभी साफतौर पर जाहिर नहीं की। इसके बाद राजू बीजेपी से जुड़ गए। मोदी सरकार की ओर से उसी साल गांधी जयंती से शुरू किए गए कार्यक्रम ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से जुड़कर उन्होंने लोगों को सफाई का महत्व समझाया।

‘लोगों के प्यार से आज मेरी रसोई में खाना है’

राजनीति में आने को लेकर राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने अपनी जिंदगी में बहुत दर्द देखा है। इस दर्द को मैंने अपनी कॉमेडी में भी इस्तेमाल किया। मैंने रिश्वत न देने पर भाई की नौकरी छूटते देखी है। दहेज न मिलने पर बहन की शादी टूटते देखी है। आज लोगों के प्यार से मेरे पास इतना है कि मेरी रसोई में खाना है। मैं अपने बच्चों की फीस भर पाता हूं। सोचता हूं कि किसी तरह लोगों की मदद कर सकूं।’

देखें किस तरह रणवीर सिंह ‘पद्मावत’ के लिए बनते थे अलाउद्दीन खिलजी…

देखें राजू श्रीवास्तव की तस्वीरें…

View this post on Instagram

Award for One of the Top 100 Personalities of India

A post shared by Raju Srivastava (@rajusrivastavaofficial) on

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply