फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) एक बार फिर अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। शनिवार को कुरनूल के विधायक एस.वी. मोहन रेड्डी ने डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘लक्ष्मी एनटीआर’ (Lakshmi’s NTR) के एक विवादित गाने (वेन्नूपोटु) में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का अपमान किया है। इससे पहले तेलुगू देशम पार्टी (Telugu Desam Party) के कार्यकर्ताओं ने रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।
‘वेन्नूपोटु’ गाने के सामने आते ही आंध्र प्रदेश की राजनीति में भूचाल मच गया है। गाने के बोल पर आपत्ति जताते हुए शनिवार और रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) के खिलाफ प्रदर्शन किया। मामले के तूल पकड़ने के बाद कुरनूल के विधायक एस.वी. मोहन रेड्डी ने वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर गाने का लिंक शेयर किया…
शिकायत दर्ज होने के बाद रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने कहा कि उन्होंने फिल्म में या गाने में मुख्यमंत्री नायडू को सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कहा है, इसके बावजूद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। डायरेक्टर ने कहा कि वह भी खुद के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने उनके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कुछ लोगों का एक वीडियो भी शेयर किया है।
रामगोपाल वर्मा ने खुद भी शिकायत दर्ज कराने की बात कही…
बताते चलें कि रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की फिल्म लक्ष्मी एनटीआर (Lakshmi’s NTR) में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामाराव (N.T. Rama Rao) के जीवन में लक्ष्मी पार्वती के आने के बाद की कहानी फिल्माई गई है। फिल्म में एनटीआर के खिलाफ सियासी साजिश का भी जिक्र किया गया है, जिसकी वजह से उन्हें सत्ता से हटना पड़ा था। फिल्म में NTR के एक सफल अभिनेता से राजनेता बनने की पूरी कहानी देखने को मिलेगी।
रामगोपाल वर्मा ने प्रदर्शन कर रहे लोगों का एक वीडियो शेयर किया…
देखें रामगोपाल वर्मा की तस्वीरें…