Corona Virus: देश में एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भय का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर राजनीति भी जमकर हो रही है। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर केंद्र की मोदी सरकार जोरदार हमला बोला है। कोरोना वायरस से लेकर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गाँधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए निशाना साधा है।
सदन में आज राहुल गाँधी ने कहा कि जैसे अंडमान निकोबार में सुनामी से पहले पानी नीचे चला गया था, वैसे ही अभी देश में सबकुछ नीचे जा रहा है। राहुल गाँधी ने कहा अब बड़ी सुनामी आने वाली है। सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा कि सरकार को कुछ पता नहीं है कि क्या होने वाला है। उन्होंने कहा न सिर्फ कोरोना वायरस बल्कि आर्थिक हालत खराब होने वाली है। अगले 6 महीनों में अकल्पनीय परेशानी लोगों को होने वाली है।
Coronavirus In India: वैज्ञानिक ने कहा- भारत पर नहीं है अमेरिका-यूरोप जैसा खतरा, बताई इसकी वजह
राहुल गाँधी ने देश में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर कहा कि कोविड-19 वायरस को लेकर मैं पहले ही सरकार को चेता रहा था। उन्होंने कहा, ‘मैं सरकार से हर रोज कह रहा हूं कि तैयारी शुरू कीजिए लेकिन मोदी सरकार उल्टी-सीधी बातें कर रही है। इस सबके लिए मैं बहुत दुखी हूं। अब देश को ऐसा झटका लगने वाला है, जिससे करोड़ों लोगों को परेशानी होगी। मोदी की रेटिंग का कोई मतलब नहीं है। मैं पीएम मोदी से कहना चाहूंगा कि रेत से अपनी हाथ खींच लें और काम करें।
बता दें चीन से फैले कोरोना वायरस का असर अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। इस वायरस से लगभग 1 लाख 82 हजार से अधिक लोग पीड़ित हो चुके हैं। इस बीमारी के कारण अब तक विश्व में 7,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। वहीं भारत में 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
Coronavirus Prevention Tips: कोरोना वायरस से बचने लिए क्या करें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क