अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में ’32 हजार लड़कियों का धर्म बदलकर बनाया आतंकी’, टीजर देख छिड़ा विवाद

अदा शर्मा की इस फिल्म 'द केरल स्टोरी' का कंटेट कुछ खास पसंद नहीं आया हैं. जिस पर अब सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हो रहा है. फिल्म में केरल में धर्मांतरण और आंतकी घटनाओं की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस तो सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया हैं. अदा शर्मा इसमें लीड रोल प्ले कर रही हैं.

अदा शर्मा (Adah Sharma) इंडस्ट्री की फेमस और ग्लैमरस एकट्रेस में से एक हैं. वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर चर्चा में हैं.  इस फिल्म का टीजर भी रिलीज  कर दिया गाया है. जो काफी खौफनाक है, इस टीजर ने दर्शकों को भीतर तक झकझोर दिया है. वहीं अब इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है.

Adah Sharma

फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर खड़ा हुआ वड़ा विवाद

दरअसल, कुछ लोगों को अदा शर्मा की इस फिल्म ‘द केरल स्टोरी’  (The Kerala Story) का कंटेट कुछ खास पसंद नहीं आया हैं. जिस पर अब सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हो रहा है. फिल्म में केरल में धर्मांतरण और आंतकी घटनाओं की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस तो सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया हैं. अदा शर्मा इसमें लीड रोल प्ले कर रही हैं. एक्ट्रेस को टीजर में बुर्का पहने दिखाया गया है. धर्मांतरण की घटनाओं को दर्शाती इस फिल्म पर केरल राज्य को बदनाम करने के आरोप लग रहे है. यह भी पढ़ें: Rajinikanth Look-Alike: पाकिस्तान में मिला सुपरस्टार रजनीकांत का हमशक्ल, फैंस देखकर हुए हैरान

टीजर की शुरुआत में अदा शर्मा

टीजर की शुरुआत में अदा शर्मा कहानी सुनाते हुए नजर आ रही हैं, वो बताती है कि कैसे हिंदू से मुस्लिम बनाकर उनका धर्मांतरण किया गया और शालिनी उन्नीकृष्णन से फातिमा बा बनाकर आंतकी संगठन ISIS से जुड़ने को मजबूर किया गया. टीजर में शालिनी के साथ-साथ 32 हजार महिलाओं के साथ भी ऐसी ही घिनौनी साजिश होने की कहानी है, जो केरल राज्य से गायब हो चुकी हैं. यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन भनोट पर उनका 150 ग्राम चिकन पड़ा भारी, सलमान खान ने गुस्से में आकर निकाल दी सारी हेकड़ी

Adah Sharma

सोशल मीडिया पर दर्शक दो खेमों

वहीं अदा शर्मा की इस फिल्म के टीजर को देख सोशल मीडिया पर दर्शक दो खेमों में बंट गए हैं. एक तरफ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और धर्मांतरण को गंभीर मुद्दा बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग मेकर्स और फिल्म के खिलाफ सवाल उठा रहे है. यूजर्स का कहना है फिल्म मेकर्स को केरल में लड़कियों के गायब होने और आतंकी संगठन में भेजने के आंकड़ें दिखाने चाहिए. बता दें अदा शर्मा की इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं. साथ ही फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है.

यह भी पढ़ें: Pathan Teaser: शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को मिला सरप्राइज, ‘पठान’ का टीजर हुआ रिलीज!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं