बॉलीवुड के फेमस निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की इसी साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. हाल ही में गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जूरी हेड और इजराइल फिल्म मेकर नदव लापिड ने फिल्म फेस्टिवल की क्लोसिंग सेरेमनी के दौरान को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने इस फिल्म (The Kashmir Files) को ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’ बताया है. इस बयान के बाद नदव लापिड की आलोचना थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने भी इजराइली डायरेक्टर नदव लापिड को जमकर खरी खोटी सुनाई है.
“All of us were disturbed and shocked by the film #KashmirFiles, which felt to us as a propaganda vulgar movie, inappropriate for the artistic competitive section of such a prestigious film festival.” – IFFI Jury Head Nadav Lapid.
Kudos to the Jury for calling a spade a spade 🙌 pic.twitter.com/YU6ddw4lQ1
— Siddharth (@DearthOfSid) November 28, 2022
अभिषेक अग्रवाल ने सुनाई खरी खोटी
अभिषेक अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘हमें आपके सत्यापन की जरूरत नहीं हैं नदव लापिड. हमने ऐसे हजारों लोगों को देखा है, जो इस प्रलय से गुजरे हैं. इतना ही नहीं मैंने खुद व्यक्तिगत रूप से कई लोगों को इस दर्द और पीढ़ा को देखा और सुना है.’ इस तरीके से ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म के इस निर्माता ने नदव लापिड पर निशाना साधा है .यह भी पढ़ें: IFFI जूरी हेड ने खुले मंच पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’, अनुपम खेर ने दिया करारा जवाब!
We do not need your validation #NadavLapid we have thousands of people who have gone through this holocaust and I have met many personally seen their pain & suffering. #TheKashmirFiles #KashmirFilesISTruth. @AnupamPKher @vivekagnihotri pic.twitter.com/IiDdQP3dTF
— Abhishek Agarwal 🇮🇳 (@AbhishekOfficl) November 29, 2022
सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद
बता दें, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) पर नदव लापिड (Nadav Lapid) के विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई लोग इजराइली डायरेक्टर की कड़ी आलोचना कर रहा है. साथ ही कई लोग ऐसे हैं जिनको लगता है कि नदव लापिड का बयान सही है. इससे पहले द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher), रणवीर शौरी और अशोक पंडित ने भी नदव लापिड के बयान पर उन्हें खूब सुना चुके है.
झूट का क़द कितना भी ऊँचा क्यों ना हो..
सत्य के मुक़ाबले में हमेशा छोटा ही होता है.. pic.twitter.com/OfOiFgkKtD— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 28, 2022
यह भी पढ़ें: मुनव्वर फारुकी के साथ दिखी शहनाज गिल, कॉमेडियन ने कहा- ‘अब नहीं हम चरागों के मोहताज..’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: