Coronavirus: बाबा रामदेव ने बताया कोरोना वायरस से बचने का उपाय, घर में बनाए चमत्कारी सैनिटाइजर

बाबा रामदेव ने बताया कि घर में बनाया गया ये सैनिटाइजर लगाने से हाथों और चेहरे की सुरक्षा होगी। साथ ही ज्यादा पैसा भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। बता दे, अब जब बाजार में सैनिटाइजर की कमी हो गई है और तो अब बाजार में नकली सैनिटाइजर भी मिलना शुरू हो गया है।

  |     |     |     |   Updated 
Coronavirus: बाबा रामदेव ने बताया कोरोना वायरस से बचने का उपाय, घर में बनाए चमत्कारी सैनिटाइजर
बाबा रामदेव फोटो

Coronavirus: कोरोना वायरस पूरी दुनिया को धीरे-धीरे अपने चपेट में खींचता जा रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सिनेमाघरों, स्कूल को 31 मार्च तक बंद करने का ऐलान कर दिया हैं। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग इससे बचने का बहुत सारा नुक्सा आज़मा रहे हैं। कोरोना से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर को सबसे जरूरी बताया गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्कूल, ऑफिस घर सभी जगहों पर सैनिटाइजर का इस्तमाल करना अनिवार्य हो गया है। बस इसके चलते बाजार में मास्क और सैनिटाइजर की कमी पड़ गई है वही कुछ लोग ऐसे भी है जो ये सब खरीदने में सक्षम नहीं है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए , योग गुरू बाबा रामदेव ने सस्ता सैनिटाइजर बनाने का नुस्खा बताया है। इस नुस्खे के जरिए आप घर में ही सैनिटाइजर बना सकते हैं। बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने बाजार में मिल रहे महंगे सैनिटाइजर की समस्या सुलझा दिया है। योग गुरु रामदेव के मुताबिक एक लीटर पानी में 100 ग्राम नीम के पत्ते और 10 पत्ते तुलसी के डालकर उबाल लें और जब वो 750 एमएल पानी रह जाए तब उसे छानकर एक बरतन में निकाल लें। अब 10 ग्राम फिटकरी और 10 ग्राम कपूर का बारीक पाउडर बनाकर इस पानी में‌ घोल लें और कपड़े से छान कर किसी शीशी या डब्बे में रख दे।

View this post on Instagram

🆘‼️İMPORTANT/ ÖNEMLİ‼️🆘 Whole of #Italy under quarantine to fight against #Covid2019. Nobody will be allowed to leave home, with three exceptions only: – going to work and come back home, if it is not possible to work from home – buying food – using urgent health services 🦠 Bütün bütün #İtalya #coronavirus’üyle mücadele kapsamında karantina altına alındı #Covid2019 Üç istisna dışında hiçkimsenin evini terk etmesine izin verilmeyecek: – evden çalışmak mümkün değilse işe gidip hemen eve dönecek – yiyecek satın almak – acil sağlık hizmetlerini kullanmak. . . #corona #italya #breakingnews #quarantine #virüs #coronavirus #iran #çin #wuhan #hubei #pekin #shangai #rome #roma #paris #berlin #london #covid19italia #covid #covid_19

A post shared by Corona Virus (@coronaviruss) on

बाबा रामदेव ने बताया कि घर में बनाया गया ये सैनिटाइजर लगाने से हाथों और चेहरे की सुरक्षा होगी। साथ ही ज्यादा पैसा भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। बता दे, अब जब बाजार में सैनिटाइजर की कमी हो गई है और तो अब बाजार में नकली सैनिटाइजर भी मिलना शुरू हो गया है। ऐसे में ये घर का बना हुआ सैनिटाइजर काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। अब बात कोरोना वायरस की बात करें तो ये वायरस (Covid-19) लगातार दुनियाभर में अपना कहर बढ़ाता जा रहा है। कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा हर दिन लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है जो, पिछले 24 घंटों में 321 लोगों की जान ले चूका है। अब बात आकड़ो की करे तो अभी तक इस कोरोना वायरस से लगभग 5000 लोगों की जान जा चुकी हैं।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply