कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरा देश को हिलाकर रख दिया है, और अब कोरोना वायरल (Corona Viral) का भारत में आगमन की खबर ने लोगों की चिंता और भी बढ़ा दी है। अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम सावधानी बरतने के लिए कह रहे हैं और साथ ही इस भयंकर वायरस से बचने के लिए देसी नुश्खे इस वीडियो के जरिये बता रहे है।
बता दें, कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दे दी है। केरल, के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला केस 2 मार्च को सामने आया है। अनुपम खेर इसविदेओ के जरिये बता रहे हैं कि कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है। अनुपम कह रहे है, ‘हाथ मिलाने की जगह भारतीय परंपराओं का पालन करते हुए नमस्ते करना बेहतर रहेगा. ऐसा करने से वायरस फैलने का खतरा कम हो जाएगा’।
अनुपम ट्वीट करते हैं, ‘मुझे कई सारे लोग बता रहे हैं कि इंफेक्शन से बचने के लिए हाथ धोता रहूं। मैं ये तो करता ही हूं। लेकिन मेरे मुताबिक अब हमे प्राचीन भारतीय परपंराओं का पालन करते हुए लोगों को नमस्ते कहना चाहिए। इस तरीके से आप इंफेक्शन से भी बच जाएंगे’।
Of late I am being told by lots of people to keep washing hands to prevent any kind of infection. I do that in any case. But also want to suggest the age old Indian way of greeting people called #Namaste. It is hygienic, friendly & centres your energies. Try it. 🙏🙏 #caronavirus pic.twitter.com/ix7e6S8Abp
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 3, 2020
इस बीमारी से कई बॉलीवुड सितारें परेशान है। बताते चले दीपिका पादुकोण भी कोरोना वायरस से काफी डर गई हैं। उन्होंने अपना पेरिस फैशन वीक का दौरा भी रद्द कर दिया है।
वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट के जरिये कहा हैं कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है। सिर्फ इन चींजो का ख़ास रखें ख्याल।
There is no need to panic. We need to work together, take small yet important measures to ensure self-protection. pic.twitter.com/sRRPQlMdtr
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2020
बता दें, इस वायरस के वजह से चीन में अब तक 2000 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: