सिंगर कनिका कपूर डोनेट करेंगी प्लाज्मा डोनेट, जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कराया ब्लड टेस्ट

कोरोना वायरस को मात देकर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) घर लौट चुकी है। वह इन दिनों अपने परिवार के साथ फॅमिली टाइम बिता रही है। कनिका ने Covid 19 मरीजों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

कोरोना वायरस को मात देकर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) घर लौट चुकी है। वह इन दिनों अपने परिवार के साथ फॅमिली टाइम बिता रही है। कनिका ने Covid 19 मरीजों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कोरोना रोगियों के इलाज़ के लिए प्‍लाज्‍मा डोनेट करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कनिका ने सोमवार शाम लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अपना ब्लड टेस्ट के लिए दिया है। अगर परीक्षण सही आये तो वह 500 मिली प्लाज्मा डोनेट करेंगी।

केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि कनिका कपूर ने सोमवार को संस्थान के डॉक्टरों से अपना प्‍लाज्‍मा दान करने की इच्छा जताई है। इसके बाद उन्हें बुलाकर उनके ब्लड का सैंपल टेस्ट के ल‍िए लिया गया। ब्लड टेस्ट में सब कुछ ठीक पाए जाने के बाद उन्हें मंगलवार सुबह प्लाज्मा दान करने के लिए बुलाया जाएगा।

बता दें, कनिका कपूर (Kanika Kapoor), 11 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं। कनिका ने 13, 14 और 15 मार्च को होली से जुड़ी दो-तीन पार्टियों में शिरकत की थी, जिसके दौरान उन्होंने लगभग 300-400 लोगों से मुलाकात की। कनिका की शिरकत वाली पार्टियों में अनेक राजनेता और अधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, दुष्यंत कुमार संग उत्तर प्रदेश के कुछ मंत्री भी हैं। उसके बाद उनकी तबियत ठीक नहीं रहने नहीं लगी उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार आने लगा, और 20 मार्च को उन्हें लखनऊ के एक अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था।

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29435 हो गई है, जिसमें 21632 सक्रिय मामले, 6868 ठीक / डिस्चार्ज, 934 मौतें और 1 माइग्रेट शामिल हैं।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: