बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अरमान कोहली की मुश्किलें कम नहीं हो रही । अपनी गर्लफ्रेंड की पिटाई के मामले में फंसे अरमान कोहली को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद मामले की सुनवाई मुंबई हाईकोर्ट में हुई। कोर्ट ने अरमान कोहली को 26 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया । इसके अलावा फैसले के विरोध में कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई। लेकिन अरमान की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया है। बता दें कि बीते मंगलवार को मुंबई पुलिस ने अरमान कोहली को गिरफ्तार किया था।
दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अरमान कोहली को 26 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले अरमान की गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में उन पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरू और अरमान लिव-इन रिलेशनशिप में थे। रविवार रात किसी बात को लेकर उनकी लड़ाई हो गई और गुस्से में अरमान ने नीरू को सीढ़ियों से धक्का दे दिया। आरोप है कि उन्होंने नीरू के बाल पकड़कर उन्हें फर्श पर घसीटा। नीरू के सिर में चोट आई हैं और उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि अरमान पर धारा 323, 326, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरू और अरमान साल 2015 से रिलेशनशिप में हैं। नीरू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी अरमान के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं | बता दें कि अरमान कोहली बिग बॉस में प्रतिभागी बनकर भी आ चुके हैं। उस दौरान वह तनिषा मुखर्जी को डेट कर रहे थे, लेकिन बिग बॉस के बाद दोनों की राहें अलग हो गईं।