#MeToo: आलोकनाथ को पड़ी मुंबई कोर्ट की फटकार, हाजिर न होने पर जताई नाराजगी

आलोकनाथ नाथ की तरफ से कोर्ट में दायर मानहानि मामले पर सुनवाई की गई...

अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद एक्टर आलोकनाथ और उनकी पत्नी ने विंटा नंदा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। इसके बाद बुधवार के दिन आलोकनाथ नाथ की तरफ से कोर्ट में दायर मानहानि मामले पर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान जज ने एक्टर की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की। वहीं, अब विनेता ने भी आलोकनाथ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

आलोकनाथ के हाजिर न होने पर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि केस की सुनवाई के दौरान आलोकनाथ क्यों मौजूद नहीं हैं? वहीं, राइटर प्रोड्यूसर विंटा ने भी कानून की मदद लेते हुए बुधवार के दिन आलोकनाथ के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से इस मामले में खत लिखकर न्याय की उम्मीद जताई है। विंटा ने शिकायत दर्ज कराने को लेकर कहा, ‘मैंने आलोकनाथ के खिलाफ थाने में लिखित मामला दर्ज कराया है। इतना ही नहीं ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने मुझे इस बात का भरोसा दिलाया है कि जल्द ही वह मेरा बयान रिकॉर्ड करेंगे और FIR भी दर्ज करेंगे। ऐसे में मुझे अपनी पुलिस और न्यायपालिक पर पूरा विश्वास है। मैं 19 साल बाद इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराने आई हूं।

देखें विंटा नंदा का पोस्ट…

इसके साथ ही विंटा नंदा  यौन उत्पीड़न केस पर आलोकनाथ को इंडियन फिल्म एंड टीवी डायेरक्ट एसोसिएशन (IFTDA) की ओर से नोटिस मिला था। इस पर आलोकनाथ की ओर से केस को लेकर कोई जवाब नहीं दिया गया है। आलोकनाथ की ओर से भेजे गए नोटिस में साफ लिखा है कि वह इस संस्थान को जवाब नहीं देना चाहते।

IFTDA को एक प्रकार से आलोकनाथ ने खारिज कर दिया। हालांकि इसको लेकर इनकी ओर से कारण भी बताए गए हैं। जिसमें लिखा है कि वह आखिर क्यों विंटा नंदा के केस पर जवाब नहीं दे रहे हैं। वैसे यौन शोषण के केस को लेकर अन्य आरोपियों पर भी IFTDA की ओर से नोटिस भेजा गया है।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।