Covid 19: अभिनेत्री नोरा फतेही ने सरकारी अस्पतालों में डोनेट किये पीपीई कीटस!

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आगे आये है, जैसे अक्षय कुमार, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, सोनू सूद और अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है वो है बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही। उन्होंने सरकारी अस्पताल में कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट डोनेट किया है।

  |     |     |     |   Published 
Covid 19: अभिनेत्री नोरा फतेही ने सरकारी अस्पतालों में डोनेट किये पीपीई कीटस!
नोरा फतेही की तस्वीर

कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आगे आये है, जैसे अक्षय कुमार, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, सोनू सूद और अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है वो है बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi)। उन्होंने सरकारी अस्पताल में कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट डोनेट किया है।

इसकी जानकारी खुद नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये बताई है। वह लिखती है, “नमस्ते आशा करती हूं आप सभी घर पर होंगे और सुरक्षित होंगे। हमारी खुशकिस्मती है कि हम सब घर पर है और सुरक्षित है। लेकिन कुछ लोग है जो हमारे लिए अपनी जान की बाजी लगाकर रोज घर से बाहर अपनी ड्यूटी कर रहे है। इस महामारी में भी हमारे लिए पुलिस, मेडिकल स्टाफ, स्वास्थकर्मी, नर्स, डॉक्टर्स और सफाई कर्मचारी रोज अपने घर से बाहर निकलते है, उनके लिए भी सुरक्षा होनी चाहिए।”

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने आगे लिखा, “हर रोज डॉक्टर्स, नर्स कोरोना रोगीयों का इलाज करते हुए रोगियों के संपर्क में आते है, जिससे उन्हें भी ज्यादा खतरा होता है, पर वे सेवा में लगे हुए है। कुछ लोग कहते होंगे कि वह उनकी ड्यूटी है। यह सही है पर उनकी पूरी सुरक्षा के साथ। फिलहाल कई संसाधनों की कमी है उसमें भी पीपीई किट्स की बहुत ज्यादा जरूरत है। हमारा भी कर्तव्य है कि इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम भी ले और उसके तहत में भारत के सरकारी अस्पतालों में पीपीई कीट्स डोनेट कर रही हूं। यह कठिन समय है लेकिन यह भी गुजर जाएगा आप भी अपने और से पीपीई किट डोनेट कर सकते है। आप अकेले या फिर ग्रुप में भी पीपीई किट डोनट कर सकते है। में अपना कर्तव्य निभा रही हूं। आप भी आगे आये और आप से जो हो सकता है वैसे मदद करे। जय हिंद।

सोनू सूद ने 1000 प्रवासी मजदूरों को ठाणे रेलवे स्टेशन से ट्रेन से किया रवाना, Video आया सामने

नोरा फतेही ने अपने इस वीडियो के जरिये बहुत ही अहम जानकारी दी है और लोगों से भी अपील की है वे भी आगे आये और मदद करे।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply