लॉकडाउन (Lockdown) से पीड़ित प्रवाशी मजदूरों (Migrant Workers) के लिए मसीहा बनकर आए सोनू सूद (Sonu Sood) अपने खर्चे पर उन्हीं अपने घर भेज रहे है। सोशल मीडिया के जरिये वे लोगों से कनेक्टेड है और हर तरह से उनकी मदद के लिए तैयार है। फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारें उनके इस पहल के लिए उनकी तारीफ़ कर रहे है और फैंस भी उनको धन्यवाद कह रहे है। वहीं उनके एक फैंस ने उन्हें अगला अमिताभ (Amitabh Bachchan) भी कह दिया हैं वह इसलिए क्योंकि अब लॉकडाउन खुलने के बाद लोग उनके घर के बाहर उनसे मिलने के लिए गर्दी करेंगे जैसे जलसा (Jalsa) के बाहर करते है। इसपर सोनू ने दिल जीत लेना वाला जवाब दिया है।
फैन ने सोनू सूद (Sonu Sood) को टैग करते हुए लिखा हैं कि ‘जब सब ठीक हो जाएगा, उसके बाद आपको हर संडे शूट से छुट्टी लेनी पड़ेगी। लोग आपसे मिलने आएंगे, जो लोग घूमने आएंगे वे पूछेंगे कि सोनू सूद का घर कहां है। सोनू सूद अगला अमिताभ। इस ट्वीट पर जवाब में सोनू सूद ने लिखते हैं कि वो क्यों मेरे घर आएंगे दोस्त, मैं उन सबके घर जाऊंगा। बहुत सारे आलू परांठे, पान और चाय उधार हैं मेरे भाईयों पर। ट्विटर पर दिए इस जवाब की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। यहां तक उन्हें पद्मा श्री देने की बात कह रहे है।
वो क्यों मेरे घर आएँगे दोस्त। मैं उन सब के घर जाऊँगा। बहुत सारे आलू के पराँठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर। ❣️ https://t.co/4PFSn68E13
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020
दरअसल सोनू सूद (Sonu Sood) ने प्रवाशी मजदूरों को घर पहुंचाने के बीड़ा उठा रखा है। इस बारे में सोनू सूद का कहना है “जब तक हर एक प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं पहुंच जाता अपनी मुहिम को जारी रखूंगा। इसके लिए चाहे कितना भी काम और मेहनत करनी पड़े। अंतिम मजदूर के उसके घर पहुंचने तक चैन से नहीं रह सकता।”
सोनू सूद के बाद प्रवाशी मजदूरों के लिए मसीहा बने अमिताभ बच्चन, लॉकडाउन में मजदूरों को ऐसे भेजेंगे घर
सोनू ने ट्वीट पर कहा, “मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों, अगर आप मुंबई में हैं और घर जाना चाहते हैं तो कृपया 180012133711 पर कॉल करें या 9321472118 पर नाम और पता वॉट्सऐप करें। आप कितने लोग हैं और कहां जाना चाहतें, हमें बताएं। हमारी टीम जल्दी आपसे संपर्क करेगी। धन्यवाद।”
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: