EXCLUSIVE: क्वारंटाइन में मनीष पॉल कर रहे हैं घर के कामों में अपनी पत्नी को मदद, बचपन की यादों को किया ताज़ा

स्वाभाव में चुलबुल और अपने जोक्स से सभी हंसाने वाले मनीष पॉल (Manish Paul) इन दिनों घर में अपनी पत्नी को घर के कामों में और खाना बनाने में मदद कर रहे है। बच्चों के साथ खेलते खेलते अपने बचपन की कई सारे बातें उन्होंने आज हिंदी रश से एक्सक्लूसिव बातचीत में...

मनीष पॉल की तस्वीर (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

स्वाभाव में चुलबुल और अपने जोक्स से सभी हंसाने वाले मनीष पॉल (Manish Paul) इन दिनों घर में अपनी पत्नी को घर के कामों में और खाना बनाने में मदद कर रहे है। बच्चों के साथ खेलते खेलते अपने बचपन की कई सारे बातें उन्होंने आज हिंदी रश से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा हैं, मुझे बचपन बहुत याद आता है और आज भी बचपन के सारे दोस्त मेरे साथ कनेक्टेड है।

भारत में लॉकडाउन (Lockdown) होने के वजह से देश के लिए दुखी महसूस कर रहे हैं लेकिन परिवार के साथ समय बिताने पर खुश है। मनीष पॉल (Manish Paul) ने कहा, “जी हां, कोरोना के वजह से पूरी दुनिया बंद हो गई है और हम घर पर लॉकडाउन है। लेकिन सच कहूं तो मुझे घर पर रहने के लिए बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है। घर पर रह कर अच्छा लग रहा है। लेकिन अभी जो देश की हालात हैं वह सोचकर बहुत बुरा लगता है। लेकिन पत्नी और अपने बच्चों के साथ समय बिता कर अच्छा लग रहा है। मैं घर में किताबें पढ़ रहा हूं, टीवी देख रहा हूं और थोड़ी बदलाव के लिए पत्नी को खाना बनाने में मदद कर रहा हूं। बच्चों के साथ खेलकर समय बिता रहा हूं।”

सेल्फ आइसोलेशन (Self Isolation) में घर के कामों में पत्नी का हाथ बता रहे हैं। मनीष ने कहा, “अपनी मां को मदद नहीं कर पा रहा हूं क्योंकि वह दिल्ली में है, हां पत्नी को घर कामों में ज़रूर मदद कर रहा हूं। खुद का सामान बतौर लेता हूं यही सबसे बड़ी मदद हो जाती है। मुझे कपडे इस्त्री करने का बहुत बड़ा शौक हैं, ये बात शायद ही किसीको पता हैं।”

पढ़ें: Indore Viral Video: इंदौर में डॉक्टर की टीम पर हुआ हमला, रवीना टंडन ने कहा- इन बर्बर लोगों से बदले…

बचपन की याद तो ताज़ा करते हुए मनीष पॉल (Manish Paul) ने कहा, “बचपन में मुझे याद है रामायण और महाभारत टीवी पर देखा करते थे। टीवी पर वापस शुरू हो गई है, फ़िलहाल अभी तो नहीं देख पा रहा हूं। बचपन की अगर बात करे तो मुझे याद हैं जब रामायण आती थी तो पूरा परिवार एक साथ शो देखने के लिए बैठ जाते थे, और कुछ भी हो दरअसल तभी सब लॉकडाउन कर देते थे कि रामायण आ रही है अभी सब बंद कर दो। और सब टीवी के सामने बैठकर देखा करते थे।”

बचपन के दोस्तों के साथ अभी भी कनेक्टेड, “मेरे बचपन दोस्त अभी भी मेरे साथ कनेक्टेड है। हम आज भी फेसटाइम पर वाहट्स एप अपर बात करते है।”

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: