कोरोना वायरस (Coronavirus) के वजह दूरदर्शन (Doordarshan) पर रामायण और महाभारत फिर से प्रसारित होने लगा है। इस बात से सभी खुश हैं कि आज की पीढ़ी को 90 दशक के कार्यक्रमों के बारे पता चलने का सबसे बढ़िया मौका है। बता दें, रामायण और महाभारत सुबह और शाम को दूरदर्शन पर 1-1 घंटे के लिए आता है। नितीश भरद्वाज (Nitish Bharadwaj), जिन्होंने महाभारत (Mahabharat) के श्री कृष्णा का किरदार निभाया था उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर की हैं जिसमें वह अपने फैंस को महाभारत के महत्वपूर्ण के बारे में बता रहे है।
वीडियो में नितीश भरद्वाज (Nitish Bharadwaj) बता रहे हैं कि उनको कुछ दोस्त, फैंस और मीडिया से कॉल आ रहा हैं, और वें पूछ रहे हैं कि आज की कोरोना की स्तिथि में, इस आपदा में, महाभारत प्रसंगित है? क्या महाभारत का कोई एक पन्ना ऐसा है, कोई पृष्ट ऐसा है जिससे हम कोई सिख ले सकते हैं? जवाब में कहते हैं, ‘तो मित्रों हैं। वो अध्याय हैं… आधी पर्व के अंत में जब महाराज धृतराष्ट्र, पांडवों को खांडव वन देते हैं, बंजर धरती और एक वन…! आगे वीडियो में देखिये
1 thought about what you can learn from the epic Mahabharat
Posted by Nitish Bharadwaj on Sunday, March 29, 2020
नितीश भरद्वाज (Nitish Bharadwaj) बताना चाहते हैं कि ‘प्रकृति अपने की अंदाज़ से चलती हैं अगर उसमें कोई छेड़छाड़ करता हैं तो प्रकृति अपना रूप दिखती हैं जैसा की आज हम सब देख रहे हैं। वो वीडियो में बता रहे हैं कि अपने कुछ वीडियो देखा होगा जहां जनवार, पशु पक्षी जंगल से बाहर निकल कर रोड पर घूम रहे हैं और लॉकडाउन के वजह से अपने लोग अपने घरों में बैठे है। एक्टर अपने फैंस को अगाह कर रहे है की लोग प्रकृति को बिना छेड़छाड़ किये इस पृथ्वी पर रहे वर्ण नतीजा आपके सामने हैं।
बता दें, भारत में कोरोना वायरस के वजह से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। कोई भी जरुरी कामों के अलावा घर से बाहर नहीं आ सकता। वहीँ आप देखेंगे तो पूरे देश की सड़के खाली है और वहां अपर सांप, मांगूस जैसे जानवर रोड पर घूमते दिखाई दे रहे है। आपको बता दें, भारत देश में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1139 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।