Covid 19: लॉकडाउन में गिरफ़्तार पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘सारी बातें अफवाह हैं, मैं तो घर से…’

विक्की कौशल। (फोटोः इंस्टाग्राम)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते भारत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 3 मई तक पूरी तरह लॉकडाउन का ऐलान किया है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। सरकार ने लोगों से अपील की हैं कि कृपया इमरजेंसी या एसेंशियल चींजे खरीदनी हो तो ही घर से निकले अन्यथा घर ही रहे। ऐसे में खबर आ रही हैं कि बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लॉकडाउन (Lockdown) तोड़ने का आरोप में पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की गिरफ़्तारी की खबर कई समय से इंटरनेट पर वायरल हो रही थी। इस वायरल खबर का खुलासा विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा हैं कि वह खबर अफवाह है। एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मुझे लेकर कुछ अफवाहें सामने आ रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि मैंने लॉकडाउन तोड़ा है, जिसके चलते पुलिस ने मुझे पकड़ा है। जबकि, देश में जबसे लॉकडाउन लगा है, मैंने अपने घर से एक कदम भी बाहर नहीं निकाला है। मैं लोगों से प्रार्थना करता हूं कि इस तरह की अफवाह ना फैलाएं।’

इस पोस्ट एक बात साबित होती हैं कि इस अफवाह से वह बहुत नाराज है। इस ट्वीट में उन्होंने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को भी टैग किया है। बता दें, हाल ही में खबर मिली थी की विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की बिल्डिंग में एक 11 साल की लड़की को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस वजह से ओबेरॉय स्प्रिंग कॉम्प्लेक्स जिसमें विक्की कौशल रहते है उसे सील कर दिया गया था। सील होने पर कोई कैसे घर से बाहर जा सकता है? यह थोड़ा सोचने की बात है।

आपको बता दें, देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 21393 हो गई है। इनमें एक्टिव केस की संख्या 16 हजार 454 है जबकि कोरोना से देश में अब तक 681 लोगों की जान भी जा चुकी है। इसी के साथ ही देश में अब तक 4258 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।

यहाँ देखे हिंदी रश  ताजा वीडियो: