Ponniyin Selvan देख इम्प्रेस हुए क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन; धारण किया चोल राजा का अवतार, वायरल हुआ ये वीडियो

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया इसके साथ ही उन्होंने खुद को भी एक चंदेल राजा के रूप में फैंस के सामने पेश किया. क्रिकेटर की रील काफी पसंद की जा रही है. फिल्म पर अपने विचारों को बयां करते हुए क्रिकेटर अश्विन ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे इस महाकाव्य कहानी ‘पोन्नियिन सेलवन’ के साथ

टीम इंडिया के क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) फेमस लेखक कल्की के साहित्यिक क्लासिक ‘पोन्नियिन सेलवन’ के बहुत बड़े  फैंन हैं. वहीं अब उन्होंने मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan 1) को देखा और उन्हें फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने खुद को ही इसके एक कैरेक्टर में बनकर शूट कराया है और फिल्म को एक compelling watch बताया.

Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन की रील

दरअसल, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया इसके साथ ही उन्होंने खुद को भी एक चंदेल राजा के रूप में फैंस के सामने पेश किया. क्रिकेटर की रील काफी पसंद की जा रही है. फिल्म पर अपने विचारों को बयां करते हुए क्रिकेटर अश्विन ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे इस महाकाव्य कहानी ‘पोन्नियिन सेलवन’ के साथ कितनी बार प्यार होगाा. फिल्में एक अच्छे उपन्यास की जगह नहीं ले सकती हैं. हालांकि, लीजेंड मणि रत्नम ने #PS1 को एक compelling watch बनाया है.’ रविचंद्रन अश्विन ने आगे लिखा, ‘बहुत सारे स्टार्स हैं जिन्होंने इस फिल्म में अभिनय किया है और कुछ यूनीक कैरेक्टर में गहराई को जोड़ा है जो मेरे दिमाग में रहते हैं, जिन्हें कार्थी (वंदियाथेवन), त्रिशा (कुंदवई), ऐश्वर्या राय (नंदिनी) और जयम रवि (अरुनमोज़ी) ग्रेस और एलेन.’ यह भी पढ़ें: GodFather Twitter Review: रिलीज हुई चिरंजीवी की ‘गॉडफादर’, जानें फैंस का रिएक्शन

https://www.instagram.com/reel/CjLIhGZDAtB/?utm_source=ig_embed&ig_rid=54a2485b-2e11-452c-bf3f-e9d364ec88ce

क्रिकेटर अभिनव मुकुंद

रविचंद्रन अश्विन के अलावा एक और क्रिकेटर अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) ने भी एपिक फिल्म पर अपने विचार साझा किए हैं. मुकुंद ने ट्वीट किया, ‘हाल ही #PonniyinSelvan1 आई है, जो मुझे पूरी तरह से पसंद आई है और मुझे इससे प्यार है. भाग 2 के लिए इंतजार नहीं कर सकता. यह एक एक्सीलेंट बैकग्राउंड स्कोर के साथ खूबसूरती से बनाया गई एक मैग्नम ओपस है. कार्थी शानदार हैं लेकिन बाकी सभी अभिनेताओं को भी बेहतर तरह से कास्ट किया गया है.’ यह भी पढ़ें: Richa Chadha-Ali Fazal Wedding Reception: ऋचा-अली की वेडिंग रिस्पेशन पर पहुंचे सितारें, दूल्हा-दुल्हन ने लूट ली महफिल

फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’

बता दें मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ प्रख्यात लेखक कल्की द्वारा क्लासिक तमिल उपन्यास ‘पोन्नियिन सेलवन’ पर आधारित है. इसकी शानदार कहानी राजकुमार अरुलमोज़ी वर्मन के शुरुआती जीवन के इर्द -गिर्द घूमती है, जो बाद में महान राजा चोजान के रूप में जाने जाने वाले थे, एक तरह से एक हैं. मणि रत्नम द्वारा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में बुलाए गए पोन्नियिन सेलवन 1 में अभिनेता विक्रम, ऐश्वर्या राय, त्रिशा, कार्थी, जयम रवि, जयरम, पार्थिबान, लाल, विक्रम प्रभु, जयरम, प्रभु और प्रकाश राज जैसे स्टार्स हैं. यह फिल्म देश में अब तक की सबसे महंगी परियोजनाओं में से एक है.

यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: इन जगहों पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है दशहरा का त्योहार, जानें हर जगह की खासियत

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं