क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट जारी, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह समेत ये एक्टर्स हुए नॉमिनेट

क्रिटिक चॉइस फिल्म अवार्ड्स नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट देखिये यहां, अंधाधुंध, राज़ी, बधाई के लिए आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना समेत ये एक्टर्स हुए नॉमिनेट

बॉलीवुड एक्टर्स (इंडिया टुडे)

क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म अवार्ड के सफलता के बाद अब पहला क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड आ रहा है जो कि आठ प्रमुख भाषाओं में फिल्म मेकिंग के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के बाद एकमात्र अवार्ड होगा। अखिल भारतीय पुरस्कार निकाय हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा का जश्न मनाएगा। इस साल के अवार्ड के लिए बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्में, एक्टर, एक्ट्रेस और अन्य कलाकारों के नाम शामिल किए गए हैं।

यहां देखिये क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट…

बेस्ट फिल्म

  • अंधाधुंध
  • अक्टूबर
  • बधाई हो
  • राज़ी
  • तुम्बाड़

बेस्ट डायरेक्टर

  • बधाई हो के लिए अमित शर्मा
  • तुम्बाड़ के लिए आदेश प्रसाद और राही अनिल बर्वे
  • राज़ी के लिए मेघना गुलज़ार
  • अक्टूबर के लिए शूजीत सरकार
  • अंधाधुंध के लिए श्रीराम राघवन

बेस्ट एक्टर फीमेल

  • अंधाधुंध के लिए तब्बू
  • मनमर्जियां के लिए तापसी पन्नू
  • परी के लिए अनुष्का शर्मा
  • बधाइ हो के लिए नीना गुप्ता
  • राज़ी के लिए आलिया भट्ट

बेस्ट एक्टर मेल

  • अंधाधुंध के लिए आयुष्मान खुराना
  • मुक्काबाज़ के लिए विनीत कुमार सिंह
  • बधाई हो के लिए गजराज राव
  • संजू के लिए रणबीर कपूर
  • पद्मावत के लिए रणवीर सिंह

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – फीमेल

  • मंटो के लिए रसिका दुग्गल
  • बधाई हो के लिए सुरेखा सिकरी
  • वीरे दी वेडिंग के लिए स्वरा भास्कर
  • अक्टूबर के लिए गीतांजलि राव

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – मेल

  • मनमर्जियां के लिए अभिषेक बच्चन
  • राज़ी के लिए जयदीप अहलावत
  • मुल्क के लिए मनोज पाहवा
  • स्त्री के लिए पंकज त्रिपाठी
  • संजू के लिए विक्की कौशल

बेस्ट राइटर

  • अंधाधुंध के लिए श्रीराम राघवन, अरिजीत विश्वास, पूजा लाधा सुरती, योगेश चांडेकर और हेमंत राव
  • बधाई हो के लिए अक्षत घिल्डियाल और शांतनु श्रीवास्तव
  • स्त्री के लिए कृष्णा डीके, राज निदिमोरु और सुमित अरोरा

बेस्ट म्युज़िक

  • लैला मजनू से आहिस्ता
  • मंटो से बोल के लब आज़ाद है
  • राज़ी से दिलबरो
  • मनमर्ज़ियाँ से हल्ला
  • मुक्काबाज़ से पैंतरा

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर

  • अंधधुन के लिए डैनियल बी जॉर्ज
  • मनमर्ज़ियाँ के लिए अमित त्रिवेदी
  • तुम्बबाद के लिए जेस्पर कयडे

बेस्ट एडिटिंग

  • अंधाधुंध के लिए पूजा लाधा सुरती
  • राज़ी के लिए नितिन बैद
  • तुम्बाड़ के लिए संयुक्ता काजा

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

  • अक्टूबर के लिए अविक मुखोपाध्याय
  • पद्मावत के लिए सुदीप चटर्जी
  • तुम्बाड़ के लिए पंकज कुमार

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

  • मंटो के लिए रीता घोष
  • पद्मावत के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे
  • तुम्बाड़ के लिए नितिन जिहानी चौधरी और राकेश यादव

यहां वीडियो में देखिए स्टार परिवार अवार्ड की झलकियां…

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।