‘दबंग 3’ के सेट पर इस गाने पर वॉक करते दिखे चुलबुल पांडे, सलमान खान ने शुरू की इस सॉन्ग की शूटिंग

फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग का एक वीडियो फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान एक झील के किनारे पहले खड़े होते हैं और बाद में चुलबुल पांडे स्टाइल में चलने लगते हैं।

प्रभु देवा के साथ सलमान खान। (फोटोः इंस्टाग्राम)

सलमान खान फिल्म ‘भारत’ के बाद अब दबंग सीरिज की तीसरी फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है। एक अप्रैल को फिल्म का मूहुर्त मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ। इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं। प्रभु देवा साल 2009 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘वांटेड’ में काम किया था। सलमान खान ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वह चुलबुल पांडे स्टाइल में खड़े थे और प्रभु देवा से कुछ बात कर रहे थे।

फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग का एक वीडियो फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान एक झील के किनारे पहले खड़े होते हैं और बाद में चुलबुल पांडे स्टाइल में चलने लगते हैं। पीछे बैकग्राउंड ‘हु़ड़-हुड़ दबंग’ थीम सॉन्ग बज रहा है। सलमान खान ने रॉयल ब्लू शर्ट और ब्लैक जींस पहना हुआ है। उन्होंने काला चश्मा भी पहना हुआ है, जैसा की वो पहले की दोनों फिल्मों में पहन चुके हैं। सलमान खान के अलावा फिल्म की क्रू भी झील के आस-पास खड़ी है।

यहां देखिए सलमान खान वीडियो…

13 दिन में तैयार होगा एक सॉन्ग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ‘दबंग 3‘ का पहला शेड्यूल के तहत फिल्म का टाइटल ट्रैक शूट किया जा रहा है। इस सॉन्ग को शूट करने में 13 दिन से ज्यादा का वक्त लगेगा और इसमें लगभग 500 बैकग्राउंड डांसर होंगे। इसके बाद फिल्म की टीम एक हफ्ते के लंबे शूट के लिए मंडेश्वर जाएगी, इस दौरान कुछ एक्शन सीन शूट किए जाएंगे। इसके बाद महाराष्ट्र के वई में 80 दिन का तक शूटिंग चलेगी।

पहले दिन यहां हुई शूटिंग

आपको बता दें कि सलमान खान ने दबंग 3 के मुहूर्त वाले दिन फिल्म के सेट की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसमें वह चुलबुल पांडे के स्टाइल में यानि शर्ट की कॉलर पर ब्लैक चश्मा लटका रखा है और प्रभु देवा उनसे कुछ बात कर रहे हैं। सेट किसी किले नुमा जगह पर लगा हुआ है। सलमान खान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में दबंग 3 पहला दिन लिखा हुआ है।

यहां देखिए सलमान खान का नेट वर्थ…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।