दबंग 3 के ट्रेलर में दिखी चुलबुल पांडे- बाली के बीच दमदार फेसऑफ की झलक, फिल्म में जबरदस्त एक्शन

Dabangg 3: सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में काफी कुछ धमाकेदार देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में एक्शन किस तरह का होने वाला है, जानिए उसके बारे में यहां।

दबंग 3 में सलमान खान का दिखेगा जबरदस्त एक्शन (फोटो साभार- गूगल)

हाल ही में रिलीज किया गया सलमान खान (Salman Khan) अभिनीत “दबंग 3” (Dabangg 3) का ट्रेलर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है। निस्संदेह, दबंग फ्रैंचाइज़ी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है और दबंग 3 का ट्रेलर सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा है। दबंग की सभी फिल्मों में हमेशा जानदार खलनायक देखने मिले है और जैसा कि वे कहते हैं खलनायक जितना बड़ा होगा, फ़िल्म का हीरो उतना ही मजबूती से उभरकर सामने आता है।

फ़िल्म की तीसरे पार्ट में चुलबुल पांडे (Salman Khan on the sets of Dabangg 3) को कन्नड़ सुपरस्टार किच्छा सुदीप द्वारा अभिनीत बाली के खिलाफ खड़ा किया जाएगा। जबकि चुलबुल पांडे भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले पुलिस किरदारों में से एक हैं, वहीं बाली ने भी एक सुपर विलन बनने का वादा किया है जिन्होंने शक्तिशाली डायलॉग और एक्शन दृश्यों की झलक के साथ दर्शकों को अधिक उत्साहित कर दिया है।

फ़िल्म के ट्रेलर में चुलबुल और बाली के उल्लेखनीय एंट्री शॉट से ले कर दोनों के दमदार डायलॉग के साथ, इतना तो साफ़ है कि फ़िल्म में धुंआधार एक्शन देखने मिलेगा। ट्रेलर में चुलबुल के शर्ट-लेस सीन की झलक भी देखने मिल रही है, जिसके साथ नायक और खलनायक के बीच शर्ट-लेस जंग की अटकलें शुरू हो गयी हैं। फिल्म के बारे में एक और उल्लेखनीय बात यह है कि पहली बार चुलबुल एक ऐसे खलनायक के खिलाफ खड़ा होगा, जिसके साथ उन्हें अपना पुराना हिसाब चुकता करना बाकी है।

साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “दबंग 3” प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।

Dabangg 3: फिल्म के सेट से लीक हुआ सलमान खान का ये सीन, वीडियो में देखिए इस अंदाज में दिखेंगे दबंग खान

यहां सलमान खान से जुड़ा हुआ वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।