फिल्म दबंग 3 के सेट पर हुई भारी गलती, सलमान खान समेत इन्होंने दी सफाई 

सलमान खान एक बार फिर से चुलबुल पांडे के किरदार में नज़र आने वाले हैं| ऐसे में इस फिल्म से जुड़ा एक विवाद सामने आया है| यहां पढ़ें क्या है पूरा मामला 

फिल्म दबंग 3 के सेट पर सलमान खान और अन्य कलाकार। (फोटोःइंस्टाग्राम)

सलमान खान ने 1 अप्रैल से दबंग 3 की शूटिंग शुरू कर दी है| उन्होंने फिल्म से पहला लुक शेयर करते हुए फैंस को एक बड़ा सरप्राइज़ दिया| चुलबुल पांडे का पहला लुक देखकर सभी फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था| मध्यप्रदेश पहुँचने के 2 दिन बाद ही सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें सेट पर ज्वाइन किया| सोनाक्षी सिन्हा ने अपना पहला लुक शेयर करते हुए लिखा, रज्जो लौट गयी है| दबंग से दबंग 3 तक| ये घर लौटने जैसा है| शूट का पहला दिन है| हालाँकि इसके दूसरे ही दिन दबंग गलत वजह से ख़बरों में आ गया क्योंकि इस फिल्म के एक सीन में हिन्दू देव शिवलिंग को लकड़ी के फट्टों से ढंका गया था| इसकी वजह से फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गयी थी|

रिपोर्ट्स की मानें तो ये सेट नर्मदा नदी के किनारे बनाया गया था| जहां पर यूनिट ने शिवलिंग के ऊपर बेंच रख दिया था| ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी और फिल्म पॉलिटिकल विवादों में आ गयी| डीएनए के रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी के एमएलए रामेश्वर शर्मा ने एक बयान में इसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज़ कराने की बात कही गयी है| उनका मानना है कि उन्होंने लार्ड शिवा को अपमानित किया है|

एक तरफ जहां फिल्म के मेकर्स सोशल मीडिया पर बैश हो रहे हैं तो वहीँ सलमान खान ने खुद ही इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है| सलमान खान ने खुद ही बताया है कि शिवलिंग को लकड़ी के फट्टों से इसलिए ढंका गया था ताकि उन्हें प्रोटेक्ट किया जा सके और वो साफ़ सुथरा रहेगा| ऐसा करके किसी भी धर्म की भावनाओं को दुःख  पहुंचाने का इरादा किसी का नहीं था| सलमान खान ने कहा कि शूटिंग के बाद लकड़ी के  फट्टे को हटा दिया गया था|

इसके बाद अब इस फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर हर्ष दावे , जिन्होंने शिवलिंग बनाया था कहा कि शिवलिंग को क्यों ढंका गया था? उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, “हमने शिवलिंग पर लकड़ी के फट्टे इसलिए लगाए थे ताकि लोग उसके ऊपर नहीं चढ़ पाए| हमारा इरादा किसी को हर्ट करने का नहीं था| हमने सेट को दूसरी जगह कर दिया है|

बता दें दबंग फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म करने के बाद दोनों वाई में मैराथन शूट करेंगे| दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।