‘दबंग’ के न‍िर्देशक अभिनव कश्‍यप ने कहीं चौंका देने वाली बात, कहा-‘सुशांत के मौत पर YRF की होनी चाहिए जांच’

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के भाई अभिनव सिंह कश्यप (Abhinav Singh Kashyap) ने सुशांत के आत्महत्या मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है।

  |     |     |     |   Published 
‘दबंग’ के न‍िर्देशक अभिनव कश्‍यप ने कहीं चौंका देने वाली बात, कहा-‘सुशांत के मौत पर YRF की होनी चाहिए जांच’
अभिनव सिंह कश्यप और सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Sushant Singh Rajput Suicide: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार दोपहर को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उनकी आत्महत्या वजह डिप्रेशन बताया जा रहा हैं तो वहीं उनकी मौत को कारण उनका करियर बर्बाद करने की वजह भी बताया जा रहा है। कहा जा रहा हैं कि उनको बॉलीवुड के प्रोड्यूसर ने बॉयकॉट कर दी था। उनके साथ कोई बड़ा ब्रांड काम नहीं करना चाहता था। यहां तक की उन्हें बड़े कलाकार ने अपने घर बुलाकर धमकी भी दी थी। उनके मौत के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के भाई अभिनव सिंह कश्यप (Abhinav Singh Kashyap) ने सुशांत के आत्महत्या मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है।

अभिनव सिन्हा ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की हैं जिसमें वह सलमान खान और उनके परिवार पर संगीन आरोप लगाए है और उनके करियर बर्बाद करने और धमकियां देने की बात कहीं है। अभिनव ने अपने अनुभव के बारे में बताया कि, “दबंग की मेकिंग के समय मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब अरबाज खान, सोहेल खान और उनका परिवार ना सिर्फ़ मुझे धमकाकर डराया करते थे। बल्कि ये लोग मेरे करियर तक को कंट्रोल करना चाहते थे। अरबाज़ ने इसके बाद मेरी दूसरी फ़िल्म का प्रोजेक्ट भी अपनी पावर का इस्तेमाल कर छीन लिया था, जिससे मुझे नुक़सान हुआ और दबंग की रिलीज़ के वक़्त मुझे नेगेटिव फ़्रेम कर मेरी पब्लिसिटी की गई।”

Sushant Singh Rajput Suicide: सुशांत की मौत के बाद सोनम कपूर के ट्वीट पोस्ट से नाराज हुए लोग

अभिनव सिंह कश्यप ने आगे लिखा कि, “मेरी पर्सनल लाइफ़ में उथल-पुथल हुई और मामला यही नहीं रुका। मुझे अलग-अलग नंबरों से धमकी भी दी गई, तब मैंने पुलिस कम्प्लेंट की थी।”

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि “YRF की एजेंसी ने शायद सुशांत सिंह को यह क़दम उठाने के लिए आगे प्रेरित किया है और इस मामले की इस एंगल से भी जांच होनी चाहिए। इस तरह की एजेंसी आर्टिस्ट का करियर बनाती नहीं बल्कि बिगाड़ती हैं। मैंने ख़ुद ऐसा लंबे समय तक महसूस किया है। ये बिना बोले हुए कोड ऑफ कंडक्ट (Code of Conduct) हैं। ये एजेंसी आर्टिस्ट को साइन करने के बाद खूब मनमानी करती है।”

My appeal to the Government to launch a detailed investigation. Rest in peace Sushant Singh Rajput… Om Shanti.. But…

Posted by Abhinav Singh Kashyap on Monday, June 15, 2020

अभिनव का आरोप है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद अब इन लोगों को उजागर करना जरूरी है जो अपनी मनमानी कर आर्टिस्ट के साथ ऐसा सलूक करते हैं और इन लोगों में सबसे बड़े सरगना हैं सलमान खान।

सुशांत के मौत के बाद, बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदर भेदभाव से लेकर भाई-भतीजावाद, बाहरी और फिल्म इंडस्ट्री का, फिल्म इंडस्ट्री के बड़े परिवार या किसी गॉडफादर से जुड़ा होने और बिना गॉडफादर के संघर्ष करने वाले जैसे सवाल उठाए जा रहे हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने सुशांत के आत्महत्या के बाद एक वीडियो शेयर की है। उस वीडियो में उन्होंने सुशांत के फिल्मों को लेकर और अवार्ड्स को लेकर बात कहीं है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053

    Leave a Reply