सालों बाद अपने कॉलेज पहुंचे दबंग स्टार सोनू सूद, शेयर किया इस खूबसूरत पल से जुड़ा अपना अनुभव

सोनू सूद भले ही इस वक्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद ही फेमस स्टार हैं, लेकिन जब वो अपने कॉलेज पहुंचे तो उन्हें बेहद ही खुशी और गर्व महसूस हुआ। जानिए एक्टर ने क्या-क्या कहा।

सोनू सूद पहुंचे अपने कॉलेज (फोटो साभार- ट्विटर)

सोनू सूद (Sonu Sood) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है। हाल में ही वो नागपुर के यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग पहुंचे| खास बात ये है कि इसी कॉलेज से उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। सोनू सूद अपने काम के चलते नागपुर (Nagpur) में थे, लेकिन अपने शिक्षकों से मिलने के लिए उन्होंने कुछ समय निकाल लिया। जैसे ही वहां के छात्रों को पता चला कि बॉलीवुड एक्टर वहाँ पहुंचे हैं तो वो दौड़ कर उनके पास पहुंचे, कुछ तसवीरें ली और अपने अनुभव साझा किये। सोनू सूद से मिलकर छात्रों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था।

अपने इस अनुभव के बारे में बताते हुए सोनू सूद ने कहा, “मैं इतने सारे लोगों से मिला! मैं अपने इलेक्ट्रॉनिक्स भवन में गया और अपने एचओडी और इलेक्ट्रॉनिक्स टीचर से भी मिला। उनका नाम श्री पवार है। उनकी आंखों में आंसू थे और उन्होंने कहा कि मैं अब भी वही हूं और उन्होंने मुझे याद रखा। मैं चपरासी, मैनेजमेंट वालों, ऑफिस के लड़कों से मिला और हमने एक साथ लंच किया। यह मेरे लिए बहुत ही यादगार क्षण था। मैं कैंटीन भी गया| बहुत सारी चीजें बदली हैं, नई इमारतें आई हैं लेकिन मेरी इलेक्ट्रॉनिक्स इमारतें वही हैं। प्रोफेसर वही हैं और जिसने पूरे अनुभव को बहुत खास बना दिया है। मैं फिर से वहां जाना पसंद करूंगा, चाहें वो पूर्व छात्र से मिलने का अवसर ही क्यों न हो| “

एक और बहुत ही खास घटना जो कॉलेज में उनकी यात्रा के दौरान हुई। सोनू बताते हैं, “कॉलेज के बाहर एक समोसा टपरी लड़का था जिसे हम खान टपरी कहते थे| जब उसने मुझे देखा तो वह मेरे पास दौड़ कर आया और मुझे गले से लगा लिया। मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि वहाँ हम घंटों बिताते थे। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबसे खास क्षणों में से एक था। ”

सोनू सूद ने सभी बॉलीवुड एक्टर को पीछे छोड़ हासिल की ये कामयाबी, जानकर आपको भी उन पर होगा गर्व

गणपति बप्पा का कुछ ऐसे किया सोनू सूद ने स्वागत, देखिए वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।