मुंबई ही नहीं इन जगहों पर है दही हांडी की धूम, मटकी फोड़ने वाले गोविंदाओं को मिलेगा इतने का इनाम

मुंबई समेत इन जगहों पर होगी गोविंदाओं की धूम, दही हांड़ी फोड़ने पर मिलेगा इतने का इनाम

  |     |     |     |   Published 
मुंबई ही नहीं इन जगहों पर है दही हांडी की धूम, मटकी फोड़ने वाले गोविंदाओं को मिलेगा इतने का इनाम
मुंबई समेत इन जगहों पर होगी गोविंदाओं की धूम, दही हांड़ी फोड़ने पर मिलेगा इतने का इनाम

पूरे देश में जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार को मुंबई समेत राज्य के कई इलाकों में दही हांडी फोड़ने की तैयारी शुरू हो गयी है| राजनीतिक दलों से लेकर कई गोविंदा पथकों ने अपनी तरफ से दही हांडी फोड़ने की तैयारियां करनी शुरू कर दी है| बता दें हर साल जन्माष्टमी पर हांडी फोड़ी जाती है और गोविंदाओं को लाखों का इनाम दिया जाता है| इस बार भी दही हांड़ी फोड़ने वाले गोविंदाओं को लाखों का इनाम देने की घोषणा की गई है। बता दें दही हांडी उत्सव में कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स भी शामिल होते है| मुंबई के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्म का जश्न बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है| इसके अलावा मंदिर को भी खूब सजाया गया है|

बता दें आज रात से जन्माष्टमी से दही हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता शुरू की जायेगी| शिवसेना के विधायक प्रताप नाईक के संस्कृति प्रतिष्ठान की तरफ से प्रो गोविंदा इवेंट का आयोजन किया गया है। इस इवेंट में कई सारे साहसी गेम्स खेले जाएंगे| वहीँ मानव पिरामिड बनाकर दही हांडी फोड़ने के लिए गोविंदाओं की टोलियों में होड़ लगी होती है।

गौरतलब है कि जन्माष्टमी के दूसरे दिन मुंबई और महाराष्ट्र में लोग दही हांडी का त्यौहार सेलिब्रेट करते है| लगभग हर गली में कुछ ऊंचाई पर मटकी लटकाई जाती है| इस मटकी में दही और हल्दी का पानी मिलाया गया होता है| मटकी के नीचे ढेर सारे युवाओं (गोविंदा) की टोली होती है जो एक मानव पिरामिड बनाकर इसे फोड़ने की कोशिश करते हैं।

वैसे तो दही हांड़ी में कई सारे सितारे शामिल होते है वहीँ इस बार रवीना टंडन, श्रुति मराठे, अनिकेत विश्वासराव सहित बॉलिवुड और मराठी फिल्मों के एक्टर्स को भी इनवाइट किया गया है| इस बार मुंबई में दादर, परेल, वर्ली, बोरीवली, घाटकोपर, ठाणे जैसी जगहों पर मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता रखी गयी है|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply