Daler Mehndi Birthday: बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 18 अगस्त 1967 को बिहार के पटना में हुआ था. गायक होने के साथ ही दलेर मेहंदी एक गीतकार, लेखक और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी हैं. दलेर मेहंदी ने संगीत की दुनिया में भांगड़ा को एक अलग पहचान दिलाई. संगीत में उनकी रुचि बचपन से रही थी. तो चलिए आज उनके जन्मदिन मौके पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
दलेर मेहंदी की अनसुनी बातें (Daler Mehndi Unknown Facts):
दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) का जन्म 18 अगस्त 1967 में बिहार के पटना में एक सिख परिवार में हुआ. दलेर मेहंदी ने संगीत सीखने के लिए 11 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. दलेर मेहंदी ने गोरखपुर के उस्ताद राहत अली खान से भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली.
दलेर मेहंदी ने महज 13 साल की उम्र में 20 हजार लोगों के सामने लाइव परफॉर्मेंस दिया और अपनी सिंगिंग से सभी का दिल जीत लिया था. लोग उनके बारे में कहने लगे थे कि वो जन्मजात कलाकार हैं.
साल 1994 में दलेर ने वॉयस ऑफ एशिया इंटरनेशनल एथिक्स और पॉप म्यूजिक कॉन्टेस्ट में अवार्ड जीता. इसके लिए दुनियाभर से 200 प्रतिभागिओं में वो दूसरे नंबर पर रहे थे. यह आयोजन कजाकिस्तान में हुआ था.
पंजाबी भांगड़ा को भी दुनियाभर में मशहूर बनाने का क्रेडिट दलेर मेहंदी को जाता है. साल 1995 में ‘बोलो तारा रा रा’ दलेर का डेब्यू एल्बम था, जिसके लिए उन्हें बड़ी सफलता मिली.
दलेर मेहंदी के गाने ‘तुनक तुनक तुन’ को काफी पसंद किया गया और इसके शब्द ‘तुनक -तुनक’ को अरबन डिक्शनरी में जगह मिली. इस शब्द का मतलब बताया गया- ‘भारतीय कलाकार दलेर मेहंदी से शुरू होने वाला मादक नृत्य. ‘
दलेर मेहंदी को पंजाब की पटियाला कोर्ट ने 2003 के अवैध रूप से नागरिकों को विदेश ले जाने के मामले में दोषी पाया और इस मामले में उन्हने 2 साल की सजा सुनाई गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 1998-99 के दौरान दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह 10 लोगों को अवैध तरीके से विदेश ले गए. दलेर मेहंदी को हलाकि तुरंत जमानत पर रिहा भी कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को खूंखार हुए बाहुबली स्टार प्रभास, शेयर किया ‘सालार’ का पोस्टर …
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक