संघर्ष से भरी रही है Dalip Tahil की जिंदगी, आज भी है इन इंटरनैशनल प्रॉजेक्ट्स के हाथ से निकलने का मलाल!

दलीप ताहिल Dalip Tahil के हाथ से मीरा नायर की 'कामसूत्र' समेत फिल्में हाथ से निकल जाने के पीछे की वजह भी बताई। दलीप ताहिल Dalip Tahilने कहा, 'कुछ फिल्में थीं जो 3 शिफ्ट सिस्टम के चक्कर में हाथ से निकल गईं। मैं सबके बारे में तो नहीं बता सकता, लेकिन मैंने मीरा नायर की 'कामसूत्र' खो दी। इस फिल्म में उन्होंने मुझे कमाल का रोल ऑफर किया था। फिल्म की शूटिंग उस वक्त खजुराहो में चल रही थी। उनका एक नियम था कि आप सेट से बार-बाहर अंदर-बाहर नहीं कर सकते क्योंकि उनका इंश्योरेंस था।

  |     |     |     |   Published 
संघर्ष से भरी रही है Dalip Tahil की जिंदगी, आज भी है इन इंटरनैशनल प्रॉजेक्ट्स के हाथ से निकलने का मलाल!

बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल Dalip Tahil इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। दलीप ताहिल Dalip Tahil उन एक्टरस में से एक हैं। जिन्होंने नेगेटिव से लेकर पॉजिटिव, हर किरदार को बड़े ही प्रभावी तरीके से निभाया हैं। जितने वह नेगेटिव और विलेन के किरदारों में जमे, उतने ही उन्हें पॉजिटिव किरदारों में भी पसद किया गाया हैं। इन 48 साल के करियर में दलीप ताहिल Dalip Tahil ने फिल्मों से लेकर वेब सीरीज और टीवी सीरीज तक में काम किया। पर आज भी उन्हें एक बात का मलाल है। दलीप ताहिल Dalip Tahil के हाथ से मीरा नायर की ‘कामसूत्र’ समेत कई इंटरनैशनल प्रॉजेक्ट्स निकल गए।

हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में दलीप ताहिल Dalip Tahil ने इस बारे में बात करते हे बताया कि किस तरह फिल्म इंडस्ट्री के 3 शिफ्ट सिस्टम ने उनके करियर की बुनियाद ही हिला दी। दलीप ताहिल को समझ ही नहीं आ रहा था वह ऐक्टर के रूप में क्या काम कर रहे हैं। दलीप तााहिल  Dalip Tahil ने कहा, ‘अपने करियर मैंने 3 शिफ्ट सिस्टम में काम किया और उसने मेरा फाउंडेशन हिलाकर रख दिया। मैंने देखा कि मेरे आसपास कोई भी खुश नहीं था। मैं भी बस सिर्फ पैसे बनाने वाली मशीन बन गया था। राज कपूर अपने भाई शशि कपूर को ‘टैक्सी’ बुलाते थे। वह बिल्कुल सही थी। सोचिए कोई द ग्रेट शशि कपूर को ‘टैक्सी’ बुलाए। लेकिन उनके शब्द उस वक्त हर उस आदमी के कानों में गूंजते रहते थे जो 3 से 4 शिफ्ट करता था। हम सभी टैक्सी थे। उस वक्त क्वालिटी का तो कोई सवाल ही नहीं उठता क्योंकि आप एक सेट से दूसरे सेट पर भाग रहे होते थे। आप एक साथ 6 फिल्में कर रहे हैं और किसी को कुछ पता ही नहीं होता था कि किस फिल्म में क्या चल रहा है क्योंकि ऐक्टर्स 2-3 घंटों के लिए आते थे। वहीं पर तुरंत स्क्रिप्ट बदल दी जाती थीं। उसी पल डायलॉग बदल दिए जाते थे।’

दलीप ताहिल Dalip Tahil ने आगे बताया, ‘कभी-कभी तो ऐसा होता था कि मैं और मिथुन (चक्रवर्ती) एक सेट से जब दूसरे सेट पर जाते तो सिर्फ शर्ट ही बदल पाती और बाकी कुछ नहीं बदलता था। अगर पिक्चर चल गई तो तू चल गया। पांच पिक्चरें और साइन करो। लेकिन उस वक्त यह बहुत मुश्किल था। हालांकि इरादे नेक थे। लोग स्क्रिप्ट लिखते थे, लेकिन हर चीज को सही तरीके से अंजाम देना मुश्किल होता था क्योंकि उस वक्त सिस्टम बहुत अजीब था। एक ऐसा समय था जब मैं अच्छा कर रहा था, फिल्में मिल रही थीं। मैं अच्छा कमा रहा था। लेकिन सवाल दिन-ब-दिन यही था कि मैं क्या कर रहा हूं? क्या ऐक्टर के तौर पर मैं यही करने आया हूं?’

दलीप ताहिल Dalip Tahil के हाथ से मीरा नायर की ‘कामसूत्र’ समेत फिल्में हाथ से निकल जाने के पीछे की वजह भी बताई। दलीप ताहिल ने कहा, ‘कुछ फिल्में थीं जो 3 शिफ्ट सिस्टम के चक्कर में हाथ से निकल गईं। मैं सबके बारे में तो नहीं बता सकता, लेकिन मैंने मीरा नायर की ‘कामसूत्र’ खो दी। इस फिल्म में उन्होंने मुझे कमाल का रोल ऑफर किया था। फिल्म की शूटिंग उस वक्त खजुराहो में चल रही थी। उनका एक नियम था कि आप सेट से बार-बाहर अंदर-बाहर नहीं कर सकते क्योंकि उनका इंश्योरेंस था। आप यह नहीं कह सकते कि आप किसी और प्रॉजेक्ट के लिए 3 दिन की छुट्टी ले रहे हैं और फिर वापस आ जाएंगे। मैंने अपनी सारी डेट्स अडजस्ट कीं। मैं बस दो दिन और चाहता था, लेकिन अडजस्ट नहीं हो पाए। मैंने उनसे भीख मांगी। कहा कि मीरा प्लीज मुझे दो दिन दे दो।’

दलीप ताहिल ने आगे बताते हुए कहा, ‘मुझे उन दो दिनों में मीरा नायर के साथ शूट भी नहीं करना था, पर उन्होंने मुझे जाने ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नहीं तुम नहीं जा सकते। मीरा ने इसकी वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इंटरनैशनल फिल्मों का इंश्योरेंस स्ट्रक्चर प्लान किया जाता है, उसमें सभी ऐक्टर्स, टीम और केटरर्स के लिए एक ही पॉलिसी होती है। उन्होंने कहा कि अगर मैंने शूट से ऑफ लिया और खुदा-ना-खास्ता अगर मुझे चोट लग गई तो मैं उनके साथ शूट नहीं कर पाऊंगा। और फिर इंश्योरेंस में उन्हें घाटा होगा। इस 3 शिफ्ट सिस्टम की वजह से मैंने मीरा नायर की ‘कामसूत्र’ खो दी। वो उन दो दिन के लिए कॉम्प्रोमाइज नहीं कर पाईं। इस सिस्टम की वजह से मेरे हाथ से कई इंटरनैशनल प्रॉजेक्ट्स भी निकल गए।’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply