पिछले दिनों सोशल साइटों पर डांसिंग अंकल के शानदार डांस ने सभी का दिल जीत लिया था| उनका वायरल वीडियो सभी के सामने आया था जिसमें उनके डांस ने सभी को उनका दीवाना बना दिया| इस वायरल वीडियो में मध्य प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रफेसर संजीव श्रीवास्तव अपने गोविंदा स्टाइल वाले डांस में थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं| अब ऐसी ख़बर आ रही है कि जल्द ही वो बॉलीवुड में एंट्री ले सकते हैं|
ना सिर्फ आम जनता बल्कि बॉलिवुड स्टार्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे| इनमें अनुष्का शेट्टी, अर्जुन कपूर, सुनील शेट्टी, खुद गोविन्दा जैसे बॉलिवुड स्टार्स शामिल हैं| हालाँकिसुनील शेट्टी के बुलावे पर वो मुंबई पहुंचे हैं| ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वो किसी बॉलीवुड फिल्म में नज़र आ सकते हैं|
एक शादी में डांस कर रातों रात सोशल मीडिया स्टार बने ‘डांसिंग अंकल’ संजीव श्रीवास्तव के डांस का एक और वीडियो आ गया है। बल्कि गोविंदा के गाने पर जबरदस्त डांस करते मध्य प्रदेश के असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव का डांस अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका में भी वायरल हो गया है। उनका जबरदस्त डांस देश के साथ-साथ विदेशों में भी खूब धमाल मचा रहा है। और तो और, अब तो लोगों ने उनके स्टाइल को कॉपी करना भी शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक अमेरिकी डांसर ने उनके स्टाइल और डांस को कॉपी करते हुए वीडियो शेयर किया है।
यह डांस आजकल सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से लोकप्रिय हो रहा है. फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप पर हर कोई इस अंकल जी के ठुमके का दीवाना हो रहा है | ‘मय से ना मीणा से न साकी से, दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से’ गाना जिस पर ये अंकल जी डांस कर रहे हैं खुदगर्ज फिल्म का है जो 1987 में रिलीज हुई थी।
ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद से उनका डांस पूरे इंटरनेट पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया। फेसबुक पर कई बड़े पजों ने इसे शेयर किया। लोगों ने कॉमेंट करके अंकल को अपने जमाने का गोविंदा बता दिया। 46 साल के ‘डांसिंग अंकल’ संजीव श्रीवास्तव मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं। इन्हें डांस करने का शौक है। वह भाभा इंजिनियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट में प्रफेसर हैं। उन्हें प्यार से लोग डब्बू नाम से बुलाते हैं। बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज को तो अंकल का डांस पसंद आया।