David Dhawan Birthday: एक्टर बनना चाहते थें डेविड धवन, इस वजह से बने डायरेक्टर, जानिए उनकी 10 अनसुनी बातें

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर फिल्ममेकर और एक्टर वरुण धवन के पापा डेविड धवन (David Dhawan Birthday) का आज 64वां जन्मदिन है। डेविड धवन ने ही कॉमेडी फिल्मों का ट्रेंड शुरु किया। वह बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में एक हैं।

डायरेक्टर डेविड धवन का 64वां जन्मदिन। (फोटोः इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर फिल्ममेकर और एक्टर वरुण धवन के पापा डेविड धवन का आज 64वां जन्मदिन (David Dhawan Birthday) है। डेविड धवन ने ही कॉमेडी फिल्मों का ट्रेंड शुरु किया। वह बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में एक हैं। डेविड धवन ने भारतीय सिनेमा में कॉमेडी का चेहरा ही बदल दिया और कई एंटरटेनिंग फिल्में बनाई। उनके जन्मदिन पर जानिए उनकी लाइफ और करियर से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग तथ्य-

  • डेविड धवन का असली नाम राजिंदर धवन है। उनका जन्म 16 अगस्त 1955 को अगरतला में हुआ।
  • डेविड धवन अपने परिवार के साथ अगरतला से पलायन कर कानपुर आ गए। यहां उन्होंने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की और इसके बाद उन्होंने एफटीआईआई में एक्टिंग सीखी।
  • एक्टिंग इस्टिट्यूट में ज्वाइनिंग के बाद उन्होंने देखा कि उन्होंने अपने बैचमेट सतीश शाह और सुरेश ओबेरॉय को देखा और महसूस किया कि वह एक्टिंग नहीं कर सकते। इसके बाद एडिटिंग के कोर्स में शिफ्ट हो गए और अपना कोर्स कंप्लीट किया।
  • कोर्स पूरा करने के बाद डेविड धवन ने डायरेक्टर बनने का फैसला किया। उनकी पहली फिल्म आंधियां जोकि 1990 में रिलीज हुई। इसके बाद उन्होंने कई एक्टिंग और ड्रामा फिल्म डायरेक्ट की। फिर उन्होंने कॉमेडी फिल्मों को डायरेक्ट करना शुरू कर दिया।
  • गोविंदा के साथ डेविड धवन की जोड़ी काफी हिट हुई और साथ में कई सुपरहिट फिल्में की। ऑडियंस को भी उनकी फिल्में काफी पसंद आई।
  • डेविड धवन ने गोविंदा (Govinda) के साथ पहली बार एक्शन फिल्म ताकतवर की। इसके बाद उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों को डायरेक्ट किया जिसमें गोविंदा लीड रोल में रहे।
  • फिल्मों को डायरेक्ट करने के अलावा उन्होंने नच बलिए 3 और हंस बलिए जैसे टीवी रियलटी शो को भी जज किया।
  • डेविड धवन ने करुण चोपड़ा से शादी की। इनके बेटे रोहित धवन और वरुण धवन (Varun Dhawan)।
  • डेविड धवन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म जुड़वा 2 हुई, जो कि साल 2017 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके बेटे वरुण धवन, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू लीड रोल में थी।

वरुण धवन-सारा अली खान ने बैंकॉक में शुरू की कुली नंबर 1 के रीमेक की शूटिंग, सेट से वायरल हुईं तस्वीरें

यहां देखिए डेविड धवन के बेटे वरुण धवन का कैसा है लाइफस्टाइल…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।