फिल्म की तरह ही रियल लाइफ में डेविड हेडली पर जेल में हमला, ज़िन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा 26/11 का आतंकी

 फिल्म की तरह ही रियल लाइफ में डेविड हेडली पर जेल में हुआ हमला, ज़िन्दगी और मौत से जुंझ रहा आतंकी

फिल्म की तरह ही रियल लाइफ में डेविड हेडली पर जेल में हुआ हमला, ज़िन्दगी और मौत से जुंझ रहा आतंकी

26/11 के मुंबई हमलों की साजिश रचने के दोषी पाकिस्तानी अमेरिकी डेविड हेडली अपने कैदियों द्वारा हमले के बाद अमेरिकी जेल में अपने जीवन के लिए जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स का मानना है कि  8 जुलाई को शिकागो में मेट्रोपॉलिटन सुधार केंद्र में दो अन्य कैदियों ने हेडली पर हमला किया था।

डेविड हेडली को गंभीर चोट लगी है| कथित तौर पर दो भाइयों ने उनपर ये हमला किया जिन्हें दो साल पहले पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए जेल में डाला गया था| डेविड हेडली को गंभीर चोट लगी है| फिलहाल उसे ‘गंभीर देखभाल इकाई’ में भर्ती कराया गया है और 24/7 उसकी देखभाल की जा रही है|

रील लाइफ में हुई घटना बनी रियल 

बता दें फिल्म निर्माता कबीर खान ने मुंबई हमलों और हेडली पर आधारित फिल्म फैंटम बनाई थी| आज से लगभग 3 साल पहले 2015 में आई इस फिल्म में कबीर खान ने डेविड हेडली को मृतक घोषित कर दिया था। दिलचस्प बात ये है कि कबीर खान की इस फिल्म में भी हेडली को इसी तरह से मारते हुए दिखाया गया था और अब उसे साथ रियल लाइफ में भी कुछ ऐसा ही हुआ|

फैंटम में कबीर खान ने दर्शाया 26/11 के हमलावारों का हाल 

2015 में सैफ अली खान-अभिनीत फिल्म फैंटम में 26/11 के मुंबई हमलों के पीछे दिमाग लगाने वाले को खत्म करने के मिशन को दिखाया था| फैंटम एक आतंकवाद निरोधी फ़िल्म है जिसे कबीर खान ने निर्देशित किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था| इस फिल्म में मुख्य भूमिका के तौर पर सैफ अली खान व कैटरीना कैफ़ है| फ़िल्म 26/11 के मुंबई हमलों के बाद के घटनाक्रम और वैश्विक आतंकवाद के बारे में है। फ़िल्म की पटकथा मशहूर लेखक हुसैन ज़ैदी के साथ मिलकर लिखी गई है, और उनकी किताब मुम्बई अवेंज़र्स पर आधारित है।

कैसी है फिल्म की कहानी 

दनियाल खान (सैफ अली खान) की जो कि एक एक्स आर्मी ऑफीसर है। दनियाल खान को आर्मी से निकाल दिया गया है और 26/11 हमले के बाद रॉ दनियाल से मदद मांगती है दुनिया के कोने कोने में छिपकर बैठे उन हमलों के मास्टरमाइंड्स को मारने के लिए। दनियाल की मदद करती है नवाज मिस्त्री (कैटरीना कैफ)| दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में 26/11 हमले के जिम्मेदार आतंकी साजिद मीर के साथ-साथ हाफिज सईद और जकी-उर-रहमान लखवी के किरदारों को भी दर्शाया गया है।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।