डेविड लेटरमैन के शो में पहुंचे शाहरुख खान, एक-दूसरे से मिलने पर दोनों दिग्गजों ने जताई ऐसे खुशी

शाहरुख खान डेविड लेटरमैन के साथ हुए अपने इंटरव्यू से काफी खुश नजर आएं। अपने इस अनुभव के बारे में बात करते हुए शाहरुख़ ने कहा, 'मैंने डेविड लेटरमैन के लेट-नाइट टॉक शो को कई वर्षों से देख रहा हूं। मैं उनके इंटरव्यू लेने के अंदाज़ का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।'

शाहरुख़ खान और डेविड लेटरमैन

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज एक ग्लोबल आइकॉन हैं। उनके चाहने वाले केवल भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। अपने दुनिया भर के प्रशंसकों का उत्साह दो गुना करते हुए किंग खान डेविड लेटरमैन के शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसका इंतजार उनके प्रशंसकों को काफी लंबे समय से था। इस शो में शाहरुख़ और लेटरमैन के बिच काफी प्यारी बातचीत देखने को मिलेगी। इसके साथ साथ इन-द-फील्ड सेगमेंट खेला जाएगा, जहां वह अपनी क्यूरोसिटी और ह्यूमर व्यक्त करते हुए नज़र आएंगे।

शाहरुख खान डेविड लेटरमैन के साथ हुए अपने इंटरव्यू से काफी खुश नजर आएं। अपने इस अनुभव के बारे में बात करते हुए शाहरुख़ ने कहा, ‘मैंने डेविड लेटरमैन के लेट-नाइट टॉक शो को कई वर्षों से देख रहा हूं। मैं उनके इंटरव्यू लेने के अंदाज़ का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।’

यहाँ देखिए शाहरुख़ खान का ट्वीट …

शाहरुख खान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा…
‘मैं उनके साथ अपनी कहानी साझा करने के लिए रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। साथ ही नेटफ्लिक्स पर इसका प्रसारण इसे और अधिक खास बना देता है क्योंकि मैं विभिन्न परियोजनाओं पर टीम के साथ काम कर रहा हूं और यह हमेशा रोमांचक अनुभव रहा है।’

किंग खान का इंटरव्यू लेने वाले इस शो के होस्ट डेविड लेटरमैन एक अमेरिकी टेलीविजन होस्ट, कॉमेडियन, लेखक और निर्माता हैं, जिन्होंने अपने करियर में 33 वर्षों तक लेट नाईट टेलीविजन टॉक शो की मेजबानी की है।

अपने इंटरव्यू के अनुभव को साझा करते हुए डेविड ने कहा…
‘इस नौकरी का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि नेटफ्लिक्स मुझे लोगों से मिलने का मौका देता है। इन सेशन के बाद मैं यह सोचता हूं कि यह एक बहुत ही स्मार्ट, बहुत प्यारा व्यक्ति है, जिससे मैंने बहुत सी चीजें सीखी हैं। आप शायद उस सूची में सबसे ऊपर होंगे।’

डेविड लेटरमैन के शो में दुनियाभर के बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। लेटरमैन द्वारा होस्ट किए गए सफल शो के पहले सीज़न में उन्होंने बराक ओबामा, जॉर्ज क्लूनी, मलाला यूसुफजई और जेरी सीनफेल्ड जैसे प्रमुख लोगो का इंटरव्यू कर चुके हैं। अब उनकी इस लिस्ट में शाहरुख़ खान का भी नाम शामिल हो चुका हैं।

यहाँ देखिए वीडियो …

रत्नेश मिश्रा :बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था. इसे पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन खबरों के प्रति ललक ने जर्नलिस्ट बना दिया. बीटेक के बाद जर्नलिज्म किया. उसके बाद अब पत्रकारिता में ही मन रम गया है.