अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू स्टारर फिल्म दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस (De De Pyaar De Box Office collection) पर लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है। फिल्म ने 75 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को मेट्रो और टीयर-1 शहरों में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हालांकि फिल्म शहरी क्षेत्रों में लोगों की भीड़ जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई है। फिल्म पहले सप्ताह में 60 करोड़ रुपए और दूसरे में वीक में 14 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh Movie Review) का मानना है कि फिल्म को 100 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में कठिनाई हो सकती हैं, क्योंकि अगले वीक सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर भारत रिलीज होगी। रिलेशनशिप पर आधारित दे दे प्यार दे को लोगों ने काफी पसंद किया है। फिल्म में अजय देवगन 50 साल के शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो 26 साल की इंजीनियर लड़की आएशा (रकुल प्रीत सिंह) से प्यार करने लगते हैं और वो भी उनसे प्यार करती है।
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्वीट-
#DeDePyaarDe biz at a glance…
Week 1: ₹ 61.05 cr
Weekend 2: ₹ 14.04 cr
Total: ₹ 75.09 cr
Will fall short of ₹ 100 cr mark [as per current trending], since #Bharat arrives next Wed. India biz. #DDPD— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2019
रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन ने पहली बार किया काम
फिल्म (De De Pyaar De ) में अजय देवगन अपनी मंजू (तब्बू) से अलग रहे हैं और उनके दो बच्चे होते हैं। फिल्म अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू के इर्द-गिर्द ही घूमती हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में अजय और रकुल प्रीत सिंह पहली बार एक साथ नजर आए हैं।। ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी एक ऐसे शख्स (अजय देवगन) के आस-पास घूमती है। फिल्म में जिम्मी शेरगिल भी अहम किरदार में हैं।
‘दे दे प्यार दे’ में ही नहीं, बॉलीवुड की इन फिल्मों में भी दिखा रिलेशनशिप के बीच लंबी उम्र का फासला
यहाँ देखिए फिल्म से जुड़ा वीडियो …