Chhapaak Movie: फिल्म के शूट के पहले दिन दीपिका पादुकोण के साथ हुआ कुछ ऐसा, आप भी हो जाएंगे इमोशनल

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक(Chhapaak)' की फिल्म में नजर आएंगी। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी इस फिल्म के पहले दिन ही सेट पर सीन सुनने के बाद ये एक्ट्रेस रो पड़ी थी।

दीपिका पादुकोण फिल्म 'छपाक' के पोस्टर में(फोटो:इंस्टाग्राम)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक(Chhapaak)’ में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी है। दीपिका के साथ इसमें विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) भी नजर आएंगे। कुछ वक्त पहले ही इसकी टीम ने अपना पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा किया था। इस फिल्म से दीपिका पादुकोण बतौर प्रोड्यूसर अपना करियर शुरू करेंगी।

यकीनन ‘छपाक(Chhapaak Release Date)’ काफी इमोशनल फिल्म होगी। इसकी स्टोरी लाइन से ही मालूम चलता है कि इस फिल्म में आपको काफी भावुक करने वाले सीन भी देखने मिलेंगे। लेकिन आप भले इस फिल्म को बड़े पर्दे पर आने के बाद देखकर भावुक हो, लेकिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Look) इस शूट करते वक्त ही इमोशनल हो गई और रो पड़ी।

जी हां, बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक शूट के पहले दिन फिल्ममेकर के साथ सीन की चर्चा करते वक्त दिन दीपिका पादुकोण रो पड़ी थी। हालांकि, इसके बाद खुद को दीपिका ने संभाला और शूटिंग शुरू की। आपको बता दें कि ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म से लगभग दो साल बाद दीपिका बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। आखिरी बार वो 2018 में आई फिल्म ‘पद्मावत’ में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ नजर आईं थी।

इस फिल्म को लेकर एक इवेंट के दौरान लक्ष्मी अग्रवाल ने बात करते हुए बताया था, ‘मैंने आजतक स्कूल में एक मेडल नहीं जीता था और मेरी लाइफ के ऊपर फिल्म बन रही है। मैंने कभी नहीं सोचा था ऐसा होगा। मैं मेघना जी की शुक्रगुजार हूं कि मेरे ऊपर फिल्म बना रही हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि दीपिका पादुकोण मेरा किरदार निभा रही हैं। एसिड अटैकर के मुंह पर ये तमाचा की तरह साबित होगा, जिन्हें लगा था कि इससे मेरी लाइफ खत्म हो जाएगी।’

जानिए दीपिका पादुकोण ने होमोसेक्सुअलिटी को लेकर क्या कहा…

वीडियो में देखिए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की 10 अनसुनी बातें…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।