ड्रग्स केस: ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मुश्किलें अब बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। एनसीबी की रडार पर चल रहीं दीपिका पादुकोण से 25 सितंबर को पूछताछ की जाएगी। इन दिनों दीपिका शूटिंग के चलते गोवा में हैं। एनसीबी (NCB) का समन मिलने के बाद दीपिका आज दोपहर गोवा से मुंबई के लिए रवाना होंगी। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में टॉप लिस्ट में शामिल दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग्स मामले में आने के बाद अभी तक उनका कोई बयान सामने नहीं आया है।
गोवा एयरपोर्ट CISF के मुताबिक, दीपिका पादुकोण आज दोपहर करीब 12.30 बजे गोवा से चार्टर प्लेन से रवाना होंगी। एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट के लिए CISF को अलर्ट जारी किया गया है। ये प्लेन हैदराबाद से आएगा, गोवा से दीपिका पादुकोण को पिक कर उन्हें मुंबई छोड़ेगा।
Narcotics Control Bureau (NCB) team reaches Shraddha Kapoor's residence to serve summon: NCB official #SushantSinghRajputDeathCase https://t.co/iZhggFgNRf
— ANI (@ANI) September 23, 2020
इससे पहले एनसीबी की टीम ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को भी समन जारी किया। NCB एनसीबी की टीम इन दोनों एक्ट्रेस के घर गई। जल्द ही इन एक्ट्रेस से भी पूछताछ की जाएगी।
बता दें ड्रग चैट में ‘D’ यानी दीपिका पादुकोण जिस ‘K’ से ‘माल’ यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं, वह ‘K’ असल में करिश्मा प्रकाश ही हैं। दीपिका के सवाल पर करिश्मा कहती हैं, ‘मेरे पास है लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं।’ करिश्मा आगे कहती हैं, ‘अगर कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं।’ इस पर दीपिका का जवाब आता है, ‘हां, प्लीज।’ करिश्मा कहती हैं, ‘अमित के पास है, वह इसे ले जा रहा है।’ इस पर दीपिका कहती हैं, ‘Hash न? वीड नहीं।’
ड्रग्स कनेक्शन: जया साहा का NCB के सामने कुबूलनामा! श्रद्धा कपूर के लिए खरीदा था CBD ऑयल