दिल्ली की रहने वालीं एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग जारी है। दीपिका पादुकोण इस फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। खुद की आपबीती पर फिल्म बनाए जाने को लेकर लक्ष्मी बहुत खुश हैं।
द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार लक्ष्मी अग्रवाल ने जयपुर में आयोजित एक इवेंट में कहा…
मैंने कभी स्कूल में मेडल नहीं जीता, तो मैं ऐसा कैसे सोचती कि कभी मेरी बायोपिक बनेगी। मैं मेघना जी की शुक्रगुजार हूं कि उन्हें फिल्म बनाने के लिए मेरी जिंदगी अहम लगी। मुझे खुशी है कि दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी एक्ट्रेस फिल्म में मेरा किरदार निभा रही हैं। मैं बस ये ही कहना चाहूंगी कि ये फिल्म मेरे कसूरवार के मुंह पर करारा तमाचा है जो सोचता है कि उसने मेरी जिंदगी खराब कर दी। ये फिल्म सोसाइटी के उन लोगों को भी करारा जवाब है जो मुझे किसी गुनहगार की तरह देखते थे।
लक्ष्मी अग्रवाल को फिल्म में दीपिका पादुकोण का लुक काफी पसंद आया है। उन्होंने कहा कि जब फिल्म में दीपिका का फर्स्ट लुक रिवील किया गया तो वह सो रही थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दीपिका की तस्वीर देखी और उनका पहला रिएक्शन था, ‘शानदार।’ लक्ष्मी कहती है…
उन्होंने (दीपिका पादुकोण) वैसा मेकअप करके अपनी तस्वीरें मुझे भेजी हुई हैं। कभी सोचा नहीं था कि एक एसिड अटैक सर्वाइवर के फेस को भी लोग रिक्रिएट करेंगे।
बताते चलें छपाक फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा विक्रांत मेसी भी अहम किरदार में हैं। मेघना गुलजार इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज हो रही है।
देखिए ‘छपाक’ फिल्म में दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक वीडियो…