दीपिका पादुकोण ने लंदन में की इरफान खान से मुलाकात, इस फिल्म में कर सकते हैं साथ काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कुछ दिन पहले लंदन में अपने एक्टर दोस्त और डायरेक्टर इरफान खान और होम अदजानिया से मिली। इससे पहले खबर थी कि दीपिका पादुकोण और इरफान खान विशाल भारद्वाज की क्राइम थ्रिलर फिल्म सपना दीदी में साथ काम कर सकते हैं।

दीपिका पादुकोण और इऱफान खान (फोटोः पिंकविला)

डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 की शूटिंग के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कुछ दिन पहले लंदन में थी। इस दौरान वह अपने एक्टर दोस्त और डायरेक्टर इरफान खान और होम अदजानिया से मिलने भी गई। दीपिका पादुकोण ने इरफान खान के साथ पीकू में और होमी अदजानिया के साथ कोकटेल में काम किया था। इरफान खान इन दिनों लंदन में अपनी आने वाली फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग में बिजी हैं।

फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) को होमी अदजानिया डायरेक्टर कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण और इरफान खान ने जबसे साथ काम किया है, तबसे वह दोनों बहुत ही अच्छे दोस्ते हैं। दोनों के मिलने की खबर से, लोगों ने कयास और उम्मीद लगाने शुरू कर दिए हैं कि दोनों फिर कब साथ काम करेंगे। इससे पहले खबर थी कि दीपिका पादुकोण और इरफान खान विशाल भारद्वाज की क्राइम थ्रिलर फिल्म सपना दीदी में साथ काम कर सकते हैं।

इस वजह नहीं की साथ फिल्म

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि इरफान खान (Irffan Khan) पिछले साल लंदन में अपने न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा रहे थे, जिसकी वजह से फिल्म को रोकना पड़ा। इसके बाद दोनों कलाकारों ने अलग-अलग फिल्में साइन कर ली, जिसके बाद इस फिल्म का अब तक कोई पता नहीं है। आपको बता दें कि अंग्रेजी मीडियम में राधिका मदान और करीना कपूर खान भी लीड रोल में हैं। फिल्म में पहली बार इरफान खान और करीना कपूर खान एक साथ काम कर रहे हैं।

फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण

यह फिल्म हिंदी मीडियम की दूसरी सीरिज है। वह, दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की छपाक(Chhapaak) में दिखाई देंगी, इसमें उनके साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में होंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची घटना पर आधारित है।

करीना कपूर ने की इरफान खान की तारीफ, बताया बॉलीवुड का सबसे बड़ा ‘खान’

यहां देखिए इरफान को ब्रेन कैंसर होने के बाद किन बॉलीवुड स्टार्स ने मांगी उनकी सलमाती की दुआ…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।