जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती रिलीज़ होने जा रही है लेकिन फिल्म से जुड़े विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं| और अब दीपिका पादुकोण ने कहा है कि उन्हें बिलीव है कि विवादों को पीछे छोड़ फिल्म थियेटर्स में रिलीज़ होगी|
दीपिका ने एक न्यूज़ एजेंसी को खबर देते हुए बताया कि, “एक महिला के रूप में मुझे इस फिल्म का हिस्सा होने और कहानी को बताने पर गर्व है, जिसे बताए जाने की जरूरत है और इसे आज बताए जाने की जरूरत है|”
ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म निर्धारित समय पर रिलीज़ नहीं हो पायेगी हालाँकि दीपिका ने कहा है कि विवादों से उबर कर यह फिल्म दिए हुए दिनांक पर ही रिलीज़ होगी|
दीपिका ने फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर कहा, “यह भयावह है, यह बिल्कुल भयावह है| इससे हमें क्या मिला? और एक राष्ट्र के रूप में हम कहां पहुंच गए हैं? हम आगे बढ़ने के बदले पीछडे हुए हैं|”
दीपिका ने सेंसर बोर्ड पर विश्वास जताते हुए कहा, “हमारी जवाबदेही सिर्फ सेंसरबोर्ड के प्रति है और मैं जानती हूँ कि फिल्म को रिलीज होने से कुछ भी नहीं रोक सकता|”
अब इन सारे मुसीबतों के बाद अब तक इस मामले पर चुप्पी साधे संजय लीला भंसाली ने विडियो ज़ारी कर अपनी सफाई दी| यहाँ जानिये उन्होंने क्या कहा,
“नमस्कार, मैं संजय लीला भंसाली इस विडियो के माध्यम से आप सभी से कुछ कहना चाहता हूँ| मैंने यह फिल्म पद्मावती बहुत ही ईमानदारी, मेहनत और जिम्मेदारी के साथ बनायीं है| मैं रानी पद्मावती की कहानी से हमेशा से प्रभावित रहा हूँ| ये फिल्म उनकी वीरता, उनके बलिदान को नमन करती है| पर कुछ अफवाहों की वजह से ये फिल्म विवादों का मुद्दा बन चुकी है| अफवाह ये है कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच में कोई ड्रीम सीक्वेंस दर्शाया गया है मैंने इस बात को पहले भी नकारा है, लिखित प्रमाण भी दिया है और आज इस वीडियो के माध्यम से मैं फिर इस बात को दोहरा रहा हूं कि हमारी फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच में ऐसा कोई सीन नहीं है जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए या उनके जज्बातों को तकलीफ दे| हमने इस फिल्म को बहुत जिम्मेदारी से बनाया है, राजपूत मान और मर्यादा का ख्याल रखा है और एक बार फिर से मैं दोहरा रहा हूं कि हमारी फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं है| कोई ऐसा सीन नहीं है जो किसी को भी तकलीफ दे| धन्यवाद|”