दीपवीर की शादी में परोसे गए ये लजीज पकवान, स्विट्जरलैंड से बुलाया था खास शेफ

दीपिका- रणवीर ने केवल अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को...

15 नवंबर, 2018 को सिंधी परम्पराओं के अनुसार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी कर ली है। दीपिका सब्यसाची के लाल कलर के डिजाइनर लहंगे में खूबसूरत लग रही थी। नवविवाहित जोड़ ने सोशल मीडिया पर अपनी दो शादियों की तस्वीरें शेयर की थी। जोकि कुछ ही घंटों मे सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गई। दीपवीर की तस्वीर को कुल मिलाकर 7 मिलियन लोगों ने पसंद किया था। दीपवीर इस वक्त सबसे लोकप्रिय जोड़े में से एक हैं। दीपवीर की शादी में हर एक चीज का खास ख्याल रखा गया था खासकर तो खाने पीने से लेकर रहने तक का।

इस जोड़े ने इटली के लेक कोमो में शादी की थी। दीपिका– रणवीर ने केवल अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को अपनी शादी में बुलाया था। शादी के बाद दोनों परिवार ने साथ में बैठकर दोपहर का खाना खाया उस दौरान मेहमानों को सेवा बर्फी, कोकी, दल पाकवान और रबड़ी जैसे प्रामाणिक सिंधी खाना परोसा गया था। वहीं, कल के मेन्यू में कोंकणी खाना शामिल था जिसमें पोरान पोली, रसम आदि दूसरी चीजें थी। रिपोर्ट के अनुसार शादी के केक और डेसर्ट के लिए स्विट्जरलैंड से पेस्ट्री शेफ को बुलाया गया था।

वहीं, इसके साथ ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने मेहमानों को शानदार पार्टी देने वाले हैं। दीपवीर की तरफ से दी जाने वाली शानदार पार्टी के बारे में यदि बात करें तो उसमें न्यूली मैरिड कपल मेहमानों के लिए लगभग 50 विशेष कॉकटेल पार्टी में पेश करेगा। इसके साथ ही लजीज खाने का भी प्रबंध मेहमानों के लिए किया जाएगा।यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दिल खोल कर अपनी शादी के जश्न में पार्टी करते हुए नजर आएंगे। यानी दीपवीर अपनी शादी में दिल खोलकर पैसे खर्च कर रहे हैं ताकि वो इस पल का पूरी तरह से आनंद ले और इसे हमेशा – हमेशा के लिए यादगार बनाएं।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।