दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने कोंकणी और सिंधी रीति रिवाज से शादी कर ली है। लंबे इंतजार के बाद इस कपल ने अपनी तस्वीर शेयर कर दी है। इसे देखने के बाद सोशल मीडिया में अलग-अलग तरह के मीम वायरल हो रहे हैं। दीपवीर को लेकर तरह-तरह के जोक्स भी शेयर हो रहे हैं।
एक यूजर्स ने अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा के एक सीन पर दीपवीर की शादी की फोटो एडिट करके मीम बनाया है। अनुष्का शर्मा की फिल्म के इस सीन पर सोशल मीडिया में ढेरों मीम बनाए गए हैं। वहीं दीपिका पादुकोण का एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की भी सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बना।
वहीं एक यूजर्स ने दीपवीर की सिंधी रिवाज में हो रही शादी की फोटो में लिखा कि शादी के बाद ये लंहगा मुझे दे देना। दरअसल रणवीर सिंह का अक्सर सोशल मीडिया में अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल होते रहते हैं।
दीपवीर की शादी की फोटो देखने के लिए जिस तरह से हर कोई बेताब था। तस्वीर सामने आने पर एक यूजर्स ने माधुरी दीक्षित के गाने अब जाके आया मेरे दिल को करार गाना लिखकर उनकी तस्वीर पर मीम बनाया।
सब्यासाची वेडिंग ड्रेस
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दोनों दिन खास प्रकार का वेडिंग ड्रेस पहना। हालांकि दोनों ड्रेस इनके रस्मों-रिवाज से मिलते-जुलते हैं। पहले दिन दीपिका और रणवीर सफेद (क्रीम कलर) के जोड़े में नजर आए। तो वहीं, दूसरे दिन लाल रंग के ड्रेस में दिखे। इन खूबसूरत ड्रेस को डिजाइन सब्यासाची ने बनाया। इस ड्रेस को लेकर भी काफी चर्चा चल रही हैं।
पानी की तरह बहाया पैसा
इस शादी के लिए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आंख मूंदकर पैसे लूटाए हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार केवल विला की बुकिंग के लिए दो करोड़ से ज्यादा खर्च हुए। तो वहीं, सिक्यूरिटी, स्पेशल भोज, डेकोरेशन के लिए तो कारीगरों को मुंहमांगी कीमत दी गई है। इतना ही नहीं, विंटेज बोट के लिए चार करोड़ रुपए खर्च किए। केवल स्पेशल सुविधा के लिए दोनों ने जमकर पैसा खर्च किया है।
21 और 28 नवंबर को है रिसेप्शन
ऐसा कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 18 नवंबर तक भारत चले जाएंगे। इसके बाद वहां दो दिन ग्रांड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे। 21 नवंबर को बेंगलुरू, 28 नवंबर मुंबई और 01 दिसंबर को मुंबई (सभी के लिए) में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है। ये भी पूरे ग्रांड तरीके मनाई जाएगी।
देखिए सोशल मीडिया में वायरल मीम…