रणवीर सिंह ने घुटनों के बल बैठकर किया दीपिका पादुकोण को प्रपोज, कुछ इस अंदाज में पहनाई रिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी की रश्में इटली में शुरू हो गई है। मेहंदी रस्म में रणवीर सिंह ने भी मेंहदी लगाई...

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और रणवीर सिंह(Ranveer Singh) की शादी की रश्में इटली में शुरू हो गई हैं। मेहंदी रस्म में रणवीर सिंह ने भी मेंहदी लगाई इसमें उन्होंने दीपवीर लिखवाया। सगाई की रश्में शुरू हुई। इसमें रणवीर ने बड़े ही रोमाटिंक ढंग से दीपिका को प्रपोज किया। रणवीर सिंह ने घुटनों में बैठकर प्रपोज किया, फिर एक इमोशनल स्पीच दी। इस दौरान दीपिका काफी इमोशनल दिख रही थीं।

दीपिका और रणवीर के सगाई के वक्त सिर्फ 40 लोग ही मौजूद थे। इस दौरान भावनानी और पादुकोण फैमली ने बॉलीवुड के गाने में जमकर डांस किया। रणवीर सिंह ने भी गुंडे फिल्म के गाने में तूने मारी एंट्री… पर जमकर ठुमके लगाए। मेंहदी और सगाई की रश्म लेक कोमो के लक्जरी रिसॉर्ट कास्टा दिवा (CastaDiva) में मनाई गई।

इटली पहुंची रणवीर की स्टायलिस्ट निताशा गौरव ने लिखा है, ‘कोई फोटो नहीं है लेकिन आज उन्हें एक साथ देखने के दिल बेताब हो रहा है। ये प्यार देखकर मेरे आँसू नहीं रुक सके, ये खुशी के आँसू थे। और इसलिए मुझे आशा है कि वे हमेशा यूं ही साथ रहेंगे#DeepVeerKiShaadi #ranveerkishaadi #foreverlove’।

बताते चलें कि दीपिका और रणवीर ने मेहमानों से पहले ही कह दिया है कि वे यहां कोई तस्वीर शेयर ना करें। संभावना है कि शादी के बाद वे खुद ही तस्वीरें शेयर करेंगे। इसलिए कोई भी फोटो शेयर नहीं कर पा रहा है।

दिल खोलकर खर्च
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी ऐतिहासिक ढंग से मनाई जा रही है। इसके लिए दीपवीर की ओर से दिल खोलकर खर्च किया जा रहा है। अगर इनके केवल लेक कोमो के डेल बेलवियानेलो विला पर ही करीब दो करोड़ रुपए खर्च हो जाएंगे।

ये खर्च केवल वहां ठहरने का है। इसके अलावा सीप्लेन, डेकोरेशन, स्पेशल डीश, ज्वेलरी, ड्रेस, कलाकार आदि के खर्च अलग हैं। इसको लेकर अभी जो खर्च सामने आए हैं, उसे सुनकर तो होश उड़ रहे हैं। वैसे दीपवीर की शादी में हरकुछ स्पेशल हो रहा है तो फिर पैसे खर्च करने में पीछे थोड़ी हट सकते हैं।

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।