DeepVeer Wedding: रणवीर सिंह के पिता ने अनोखे अंदाज में दी बधाई- ये दीवानी तो भवनानी हो गई

शादी के बाद रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भवनानी ने दीपिका पादुकोण से कहा 'ये दीवानी तो भवनानी हो गयी'

शादी के बाद रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भवनानी ने दीपिका पादुकोण से कहा 'ये दीवानी तो भवनानी हो गयी'

शादी के बाद रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भवनानी ने दीपिका पादुकोण से कहा ‘ये दीवानी तो भवनानी हो गयी’सिख परंपरा के अनुसार आज दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध गए| आनंद करज समारोह के बाद, बॉलीवुड के इस चाहते जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें सबसे पहले शेयर की|

दोनों की शादी दो दिनों में पूरी हुई है| कल, उनकी शादी कोंकणी परंपराओं के अनुसार हुई| रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के विवाह समारोह से जोड़े की तस्वीरें देखने के बाद उनसे आपकी नज़रें नहीं हटेंगी| इन तस्वीरों में दोनों ने सब्यसाची के कपडे पहने है | दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी की है|

दोनों ने मिलकर 2 फोटो शेयर की है| उनकी टीम ने नवविवाहितों के लिए बधाई का संदेश दिया और उनकी तस्वीरों को दोबारा शेयर किया| रणवीर सिंह के स्टाइलिस्ट नताशा गौरव ने उनकी फोटो को शेयर करते हुए लिखा “नव विवाहित श्रीमती और श्री रणवीर सिंह भावनी को का प्रस्तुतीकरण!!”। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि “आज श्री भवानी सीनियर के शब्दों में, ये दीवानी तो भवनानी हो गई”।

रणवीर के पिता जगजीत सिंह भवानी ने अपनी बहू दीपिका का स्वागत करते हुए कहा, “ये दीवानी तो भवनानी हो गई।” दीपिका के चचेरे भाई ने कल रणवीर सिंह का स्वागत करने के लिए एक पोस्ट भी शेयर किया था|

उन्होंने इस बात का ज़िक्र करते हुए लिखा कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज बारिश हुई थी। हालांकि, आकाश की शादी के लिए आकाश साफ हो गया। आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब जल्द ही एक पार्टी की मेजबानी करने वाले हैं| वो 18 नवंबर, 2018 को एक विवाहित जोड़े के रूप में भारत लौट आएंगे। यह जोड़ा 28 नवंबर और 21 नवंबर को अपने परिवार के सदस्यों के लिए क्रमशः मुंबई और बेंगलुरू में दो शादी के रिसेप्शन आयोजित करेगा। वहीँ 1 दिसंबर, 2018 को वो इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखने वाले है|

क्या आप इनकी शादी की खबर से उत्साहित हैं? नीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।