फिल्म लव आजकल के 10 साल पूरे, दीपिका की जगह पर सैफ अली खान संग नजर आ सकती थीं करीना कपूर, लेकिन…?

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की सुपरहिट फिल्म लव आजकल (Love Aaj Kal Movie) के बुधवार को 10 साल पूरे हो गए हैं। क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में दीपिका की जगह करीना कपूर नजर आ सकती थीं, लेकिन...?

सैफ अली खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म लव आजकल 31 जुलाई, 2009 को रिलीज हुई थी। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की सुपरहिट फिल्म लव आजकल (Love Aaj Kal Movie) का जादू आज भी सिर चढ़कर बोलता है। फिल्म में सैफ और दीपिका के किरदार जय और मीरा की केमिस्ट्री के आगे यंग जेनरेशन की फिल्मी जोड़ियों का प्यार फीका जान पड़ता है। बुधवार को ‘लव आजकल’ के 10 साल पूरे हो गए हैं।

क्या आप जानते हैं कि 31 जुलाई, 2009 को रिलीज हुई इस फिल्म में करीना कपूर हो सकती थीं। दरअसल फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली करीना और शाहिद कपूर के साथ सुपरहिट फिल्म जब वी मेट बना चुके थे। करीना चाहती थीं कि इम्तियाज उन्हें लव आजकल में सैफ अली खान के साथ कास्ट करें। उन दिनों करीना और सैफ इश्क में थे, लेकिन इम्तियाज इस फिल्म में सैफ के अपोजिट दीपिका पादुकोण को देखना चाहते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इम्तियाज अली दीपिका पादुकोण को मॉडलिंग के दिनों से जानते थे। उन्होंने दीपिका को एक फिल्म का ऑफर दिया था और फिर इस फिल्म में उन्होंने दीपिका को ही कास्ट किया। फिल्म में सैफ और दीपिका के अलावा ऋषि कपूर, नीतू कपूर, राहुल खन्ना, जिसेल मोंटेरो, वीर दास सहित कई एक्टर्स नजर आए थे। लव आजकल ने करीब 120 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था।

वैसे तो फिल्म में नीतू कपूर का गेस्ट अपीयरेंस था, लेकिन इस फिल्म से उन्होंने करीब 26 साल बाद फिल्मी दुनिया में वापसी की थी। फिल्म में नीतू कपूर ऋषि कपूर की पत्नी बनी थीं। फिल्म की तरह इसके सारे गाने भी सुपरहिट रहे थे। लव बर्ड्स की प्लेलिस्ट में आपको आज भी ‘लव आजकल’ के गाने जरूर मिल जाएंगे। फिल्म के 10 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर #10YearsOfLoveAajKal ट्रेंड भी कर रहा है।

दीपिका पादुकोण ने फोटो जर्नलिस्ट को दिया ये ऑफर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

देखिए लव आजकल फिल्म का ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।