दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में एक हैं। उनके फैंस केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। हाल ही में ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019’ में दीपिका ने (Deepika Padukone Cannes Film Festival 2019) रेड कार्पेट पर अपने खूबसूरत लुक का जादू बिखेरते हुए एक बार फिर पूरी दुनिया को दीवाना बना दिया था। क्या आप जानते हैं कि दीपिका के इंस्टाग्राम पर साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, लेकिन इस फोटो ऐप पर उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोट डालने के बाद पहली बार सोलो सेल्फी शेयर की थी।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Cannes 2019) केवल बॉलीवुड की ही लीडिंग लेडी नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सबसे पॉप्युलर सेलिब्रिटीज़ में एक हैं। लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद ली गई सोलो सेल्फी के साथ दीपिका ने अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया था। उनके कई फैंस इस बात से अनजान हैं कि अभिनेत्री ने वोट डालने के बाद अपनी पहली सोलो सेल्फी पोस्ट की थी।
यहाँ देखिए दीपिका पादुकोण की शेयर की गई सेल्फी …
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Photos Cannes 2019) ने अपनी पहली सोलो सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं कभी भी इस बात को लेकर कंफ्यूज नहीं हुई कि मैं कौन हूं और कहां की रहने वाली हूं, लेकिन जो लोग मेरे लिए कंफ्यूज रहते हैं ये सेल्फी उनके लिए।
बताते चलें कि ‘पद्मावत’ फिल्म में रानी पद्मावती के साहस और वीरता को पर्दे पर पेश करने के बाद दीपिका पादुकोण अब एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक फिल्म ‘छपाक’ (Chhapaak Movie) में नजर आएंगी।
इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा विक्रांत मेसी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। यह फिल्म दीपिका के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही बन रही है। इसके अलावा दीपिका रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ की को-प्रोड्यूसर भी हैं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की बायोपिक है
यहाँ देखिए दीपिका पादुकोण से जुड़ा वीडियो …