दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को मेट गाला 2019 (Met Gala 2019) रेड कार्पेट पर एक शानदार अवतार में देखा गया था| 72 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में भी उन्होंने कई तरह के आउटफिट्स के साथ अपने फैशन में एक्सपेरिमेंट किया था| दीपिका पादुकोण का इन दो अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिला था| अब अगर दीपिका पादुकोण के लुक्स की बात की जाए तो पद्मावत अभिनेत्री न केवल अपने रेड-कार्पेट अवतार की वजह से बल्कि एयरपोर्ट पर हॉट लुक की वजह से भी ख़बरों का हिस्सा बनी हुई हैं| उनके एयरपोर्ट लुक्स की बात करें तो जैसा कि कुछ समय पहले ही आलिया भट्ट ने कॉफी विथ करण में बताया था कि दीपिका एयरपोर्ट पर हमेशा ओह सो परफेक्ट लुक में होती हैं, उनके बाल हवा में होते हैं और चेहरे पर बड़ी सी स्माइल होती हैं।
हाल ही में, जब दीपिका (Deepika Padukone Instagram)को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा गया था, तो वह एक ग्रीन नियोन कलर की ओवरसाइज कोट में एक स्टार की तरह चमक रही थी, उन्होंने इस जैकेट को ऑफ-व्हाइट के सीमिलर ट्रैकपैंट के साथ पहना था| दीपिका ने अपने लुक को सफेद स्नीकर्स और ब्लैक शेड्स के साथ पूरा किया।
सभी को दीपिका (Deepika Padukone Airport Look) का ये फैशन बहुत ही पसंद आया| सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात पर हैरानी भी जताई कि कहीं दीपिका ने अपने पति और अभिनेता रणवीर सिंह के अजीब और विचित्र कपड़ों से इंस्पायर तो नहीं हो गयी हैं? हालाँकि अभी तब इसपर दीपिका ने कोई जवाब नहीं दिया है| हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही वो इसपर बात करेंगी|
लेकिन इससे भी मज़ेदार बात हम आपको बताने जा रहे हैं, दीपिका (Deepika Padukone Photos)ने लंदन के लिए जो आउटफिट पहना था,सोशल मीडिया पर लोग उसे बहुत ही पसंद कर रहे हैं लेकिन अगर वो ये जान लें कि ये ऑउटफिट कितने की मिलेगी तो वो इस ड्रेस को पहनने का इरादा छोड़ देंगे| जी हाँ! दीपिका पादुकोण के इस ओवरसाइज़्ड कोट की कीमत 93,985 रुपये है जबकि ट्रैकपेंट की कीमत Rs.53,028 है। इस तरह आंकड़ों को जोड़ते हुए, दीपिका के एयरपोर्ट लुक की लागत लगभग 1,47,013 रुपये है। अगर आपको हमारी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है तो आप खुद एक नज़र नीचे दिए गए इन तस्वीरों पर डालें-
फिल्मों की बात करें तो दीपिका (Deepika Padukone Films) ने मेघना गुलज़ार की फिल्म छपाक (Chhapaak) की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है और दीपिका ने मुख्य भूमिका निभायी है| पहली बार वो विक्रांत मैसी (Vikrant Messy) के साथ रोमांटिक जोड़ी बनाती हुई नज़र आने वाली हैं| टीम छपाक थोड़े समय में ही इस शूट को पूरा करने में लगी हुई है| ये फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होने वाली है|
यहां देखिये ये इंटरव्यू-