सलमान खान की इस बात पर नाराज हुईं दीपिका पादुकोण, अब इस तरह दबंग खान को दिया करारा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में डिप्रेशन को लेकर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने सलमान खान (Salman khan) का नाम लिए बगैर उनपर तंज कसा।

दीपिका पादुकोण ने बगैर नाम लिए सलमान खान पर तंज कसा। (फोटो- ट्विटर)

एक वक्त था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बुरी तरह डिप्रेशन से घिर चुकी थीं। इस मुश्किल वक्त से वह खुद बाहर निकलीं और आज वह एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। वह अक्सर इवेंट्स में अवसाद से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक करती रहती हैं। दीपिका ने एक बार फिर डिप्रेशन पर बात की, लेकिन इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में सलमान खान (Salman Khan) पर तंज कस दिया।

दीपिका पादुकोण ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि अगर उनके डिप्रेशन के दिनों को एक शब्द में बयां किया जा सकता है तो वह शब्द होगा, ‘संघर्ष।’ दीपिका ने सलमान खान का नाम लिए बगैर आगे कहा, ‘लोग डिप्रेशन को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं, वो इसे थोड़ा उदास होना या थोड़ा दुखी होना समझ लेते हैं। हाल ही में एक मेल स्टार ने कहा था कि उनके पास डिप्रेशन में जाने के लिए लग्जरी नहीं है। जैसे कि डिप्रेशन में जाना कोई चॉइस हो।’

बताते चलें कि एक ग्लोबल समिट के दौरान सलमान खान ने डिप्रेशन के बारे में बोलते हुए कहा था, ‘मैंने देखा है कि बहुत से लोग छुट्टियों पर चले जाते हैं, लेकिन मैं छुट्टी पर जाने की लग्जरी अफॉर्ड नहीं कर सकता। मैंने देखा है कि बहुत से लोग अवसाद में चले जाते हैं, भावुक हो जाते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि चाहे मैं किसी भी हालात से गुजर रहा हूं, ये मेरे खिलाफ ही रहेगा।’

दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो अगले साल वह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक फिल्म छपाक (Chhapaak Movie) और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की बायोपिक फिल्म 83 (83 The Film) में नजर आएंगी।

जानिए क्या हुआ जब दीपिका पादुकोण से सुरक्षाकर्मी ने मांगी आईडी…

यहां देखिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।