दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हैं। जहां दीपिका ने मंगलवार को डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक Dr.Tedros Adhanom Ghebreyesus के साथ डिप्रेशन (मानसिक स्वास्थ्य) पर चर्चा की। दीपिका ने इस मंच पर खुलकर अपने डिप्रेशन के बारे में बात की।
दीपिका ने जिस तरह से डिप्रेशन को लेकर बात की उसपर Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus ने इस बातचीत को लेकर दीपिका की प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात पर प्रसन्ता भी जाहिर की है। उन्होंने लिखा आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। मानसिक स्वास्थ्य के बिना कोई स्वास्थ्य नहीं है। #LetsTalk। दीपिका ने भी इस ट्वीट के बाद उनकी गर्मजोशी और उदारता के लिए उन्हें धन्यवाद व्यक्त किया है।
Thank You @DrTedros for your warmth and generosity and we look to working together in our efforts to de-stigmatise mental illness and creating awareness regarding mental health.@TLLLFoundation @WHO https://t.co/hxxQlWAVPo
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 21, 2020
इस दौरान दीपिका ने बताया कि एक दिन सुबह जब वह उठी और बेहोश हो गई। उन्होंने आगे बताया कि खुशकिस्मती से घरेलु सहायिका ने मुझे फर्श पर गिरा देखा। मुझे डॉक्टर के पास ले गए और डॉक्टर ने बताया कि ब्लड प्रेशर या थकान के चलते ऐसा हुआ। दीपिका ने कहा कि ये डिप्रेशन के पहले शारीरिक संकेत थे। एक लंबे समय के लिए मुझे बस सोने का मन हो रहा था। बाहर जाने का, लोगों से मिलने का नहीं।
दीपिका ने आगे बताया कि सौभाग्य से मेरी मां उस समय वहाँ पर आई थीं और जब मेरे माता-पिता पैकिंग कर रहे थे, तो मैं रोने लगी। उन्होंने मुझसे पूछा कि यह क्या था और मेरे पास कोई जवाब नहीं था। उस समय, मेरी माँ ने मुझे बताया कि मुझे शायद पेशेवर मदद की ज़रूरत है और इस तरह मैंने एक मनोचिकित्सक से परामर्श करना शुरू किया।