स्पेशल: इतना आसान नहीं है परमानेंट टैटू हटवाना, इस ‘दर्द’ से गुजरी होंगी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण फिल्म एक्टर रणबीर कपूर के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थीं...

  |     |     |     |   Updated 
स्पेशल: इतना आसान नहीं है परमानेंट टैटू हटवाना, इस ‘दर्द’ से गुजरी होंगी दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड के हॉट कपल दीपवीर इनदिनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में हैं। बेंगलुरु में होने वाले वेडिंग रिसेप्शन के सिलिसिले में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज सुबह मुंबई से वहां पहुंचे। मुंबई एयरपोर्ट पर दीपवीर को स्पॉट किया गया। वहां दीपिका को देखकर हर कोई दंग रह गया, क्योंकि उनकी गर्दन पर गुदा परमानेंट टैटू ‘RK’ गायब था। कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपिका ने शादी से ठीक पहले अपनी गर्दन पर बने टैटू को हटवा लिया।

विदित है कि दीपिका पादुकोण फिल्म एक्टर रणबीर कपूर के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थीं। उस वक्त दोनों का प्यार परवान पर था। उसी दौरान दीपिका ने रणबीर कपूर के नाम पर ‘RK’ टैटू गुदवाया था। लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद दीपिका रणवीर सिंह के करीब आईं। दोनों के बीच प्यार हो गया, लेकिन दीपिका ने ब्रेकअप के 6 साल बाद तक उस टैटू को नहीं हटवाया। इस बीच दीपवीर ने शादी का फैसला कर लिया।

अनुमान लगाया जा रहा है कि 14-15 नवंबर को इटली में हुई शादी से पहले दीपिका ने अपनी गर्दन पर बने टैटू को हटवा दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि परमानेंट टैटू बनवाने से ज्यादा उसे हटाने की प्रक्रिया कठिन है। ऐसे में शादी से ठीक पहले दीपिका एक बार फिर उस दर्द से गुजरी होंगी, जो उन्हें ब्रेकअप के बाद महसूस हुआ था। आइए हम आपको बताते हैं कि किस प्रक्रिया से गुजरने के बाद परमानेंट टैटू हटाया जा सकता है।

परमानेंट टैटू हटाने के तरीके, इन्हीं में से किसी एक को दीपिका ने भी अपनाया होगा…

R20 लेजर रिमूवल प्रॉसेस
वैसे तो टैटू हटवाने के लिए क्यू स्विच्ड लेजर, लाइट थेरेपी, टैटू रिमूवल क्रीम जैसे प्रोसेस अपनाया जा रहा है, लेकिन इसमें अधिक दर्द के साथ खर्च भी होता है। ऐसे में परमानेंट टैटू हटवाने के लिए एक नई तकनीक का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा है, जिसका नाम R20 है। डॉक्टरों की मानें तो इसमें दर्द कम होता है। इसके साथ ही साइड इफेक्ट भी नहीं होता। तीन लेयर में होने वाले इस प्रॉसेस के जरिए परमानेंट टैटू को हमेशा के लिए हटाया जा सकता है।

एक्सपर्ट के मुताबिक, टैटू हटाने के अन्य प्रॉसेस में करीब 6 महीने का वक्त लगता है, लेकिन R20 के जरिए महज एक सप्ताह में ही परमानेंट टैटू को आसानी से हटाया जा सकता है। इस प्रॉसेस के तीन लेयर होते हैं। हर 20 मिनट के अंतराल पर इसका अगला स्टेप पूरा होता है। इस तरह करीब 1.5 घंटे के अंदर ये प्रॉसेस पूरा हो जाता है। इसके बाद करीब 6 दिन घाव को हील होने में लग जाते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

मेकअप कवरअप

यदि आपको लेजर रिमूवल का तरीका महंगा लग रहा है तो कोई नहीं आप अपने टैटू को मेकअप से कवर कर सकते है वो भी एक कनसीलर के जरिए। जी हां, लेकिन ये कनसीलर बाकी आम कनसीलर से बिल्कुल अलग होता है। जोकि टैटू को कवर करने के लिए स्पेशली बनाया गया है। ये आपको आसानी से किसी भी मार्किट से 1192 में मिल जाएगा।

रेकिंग बाम

तीसरा तरीका हम आपको टैटू हटाने के लिए बताने जा रहे हैं, वो आपकी जेब पर असर न डालने के साथ-साथ आपको दर्द भी नहीं पहुंचाएगा। ये एक तरह का बाम होता है जिसे रेकिंग बाम कहा जाता है। ये भले ही टैटू हटाने में थोड़ा वक्त लेता है लेकिन बिना किसी दर्द या शरीर को नुकसान पहुंचे ये आपका काम कर देता है। इसकी कीमत 150 डालर है।

प्लास्टिक सर्जरी

ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला तरीका है परमानेंट टैटू हटाने का, जिसमें पैसे तो कम लगते है लेकिन ये दर्दनाक बहुत होता है। यदि आप सर्जरी के पूरे प्रोसेस से नहीं गुजरना चाहते तो आप प्लास्टिक सर्जरी कर सकते है। ये काफी लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से लेकर 75 हजार है वो भी शरीर के हिस्से पर निर्भर करता है।

साल्ट स्क्रब

आप अनचाहे टैटू को मिटाने के लिए साल्ट स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। जोकि आपके शरीर पर से टैटू हटाने में वक्त तो लेगा लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की ये आपके शरीर को नुकसान न पहुंचाएं। यह एकदम सस्ता प्रोसेस है टैटू हटाने का।

नमक और नींबू

आप अपने टैटू को हटाने के लिए नमक और नीबू का इस्तेमाल कर सकते है बजाए किसी लेजर के जरिए अपने टैटू का इलाज करने के।इसके जरिए आपने नेचुरल तरीके से टैटू अपनी बॉडी पर से हटा सकते है। इसके लिए 100 ग्राम नमक को नीबू के जूस के साथ मिक्स कर ले उसके बाद रूई लेकर उसको मिक्स किए गए घोल में मिलाए और उसके बाद टैटू के ऊपर उसे 30 से 60 मिनट तक के लिए रख ले। एक बार ऐसा करने के बाद आप उस हिस्से को हल्के गर्म पानी से धो ले।

टैटू हटाने की क्रीम

यदि आप सभी तरीकों को भुलाकर टैटू हटाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करने की सोच रहे है तो इसके लिए मार्किट में कई सारी क्रीम उपलब्ध होती है जो कि टैटू को हल्का करने में मदद करती है। साथ ही 3 से 9 महीने के अंदर पूरी तरह से टैटू को शरीर पर से हटा देती है।

खारे पानी का इस्तेमाल

कभी आपके परमानेंट मेकअप एप्लीकेशनके बारे में सुना है उसमें प्रोसेस में इस्तेमाल होने वाले तरीके को ही कहीं न कही अलग तरीके इस्तेमाल किया जाता है इसमें खारे पानी का इस्तेमाल टैटू हटाने के लिए किया जाता है।

वीडियो में देखिए दीपिका ने कैसे हटाया RK टैटू…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply