ट्विटर पर लोग अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है। #ArrestSwaraBhasker ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है। वजह ये है कि उनके भाषण को दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।
बता दें, स्वरा भास्कर लंबे समय से CAA का विरोध-प्रदर्शन का हिस्सा रही हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह है जिसमें वह राम मंदिर पर फैसले पर सवाल उठा रही है। वहीँ वीडियो में समुदाय को भड़का रहीं हैं कि हमें इस फैसले को विरोध करने के लिए उग्र होने की ज़रूरत है। लड़ाई घर तक आ गई है और हमें मिलकर इसका विरोध करना चाहिए।
ट्विटर पर यह वीडियो को टैग कर लोगों ने #ArrestSwaraBhasker ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। उनका कहना हैं कि वह लोगों को भड़काने का काम कर रही है और उन्हें इस बात के लिए गिरफ्तार कर लेना चाहिए। एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा है- …. अंकल – मेरी चिंता मत कर! ये सारी मौतें तुम्हारी ideology के टटूओं की देन है! एक दिन ये आग हम सबके घर आएगी और ये तुम लोगों की बदौलत होगी! अब जाओ और …खाओ !
ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर टीवी डिबेट में NRC को लेकर भिड गईं एंकर से, अब आईं ट्रोलर्स के निशान पर
वहीँ लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि स्वरा आप इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं। क्या आपकी सोच इस तरह की है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: